img-fluid

बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर में घटकर 7.2 फीसदी पर आई : एनएसओ

November 25, 2022

नई दिल्ली। बेरोजगारी के र्मोचे (unemployment front) पर सरकार के लिए राहत देने वाली खबर है। बेरोजगारी दर (Unemployment rate) जुलाई-सितंबर (July-September) के दौरान सालाना आधार पर शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के लिए घटकर 7.2 फीसदी (decreased to 7.2 percent) पर आ गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

एनएसओ के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर, 2022 के दौरान शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर घटकर 7.2 फीसदी रही है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में बेरोजगारी दर 9.8 फीसदी रही थी। दरअसल बेरोजगारी दर को श्रमबल के बीच बेरोजगार व्यक्तियों को फीसदी के रूप में परिभाषित किया गया है।


आवधिक श्रमबल के 16वें सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में अप्रैल-जून 2022 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर 7.6 फीसदी रही। सर्वेक्षण में पाया गया कि शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु की) में बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबरमें घटकर 9.4 फीसदी रह गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11.6 फीसदी रही थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार यह आंकड़ा अप्रैल-जून, 2022 के दौरान 9.5 फीसदी था। वहीं, शहरी क्षेत्रों में पुरुषों की बेरोजगारी दर एक साल पहले के 9.3 फीसदी की तुलना में जुलाई-सितंबर, 2022 में घटकर 6.6 फीसदी रह गई, जबकि यह अप्रैल-जून, 2022 में 7.1 फीसदी रही थी। गौरतलब है कि देश में जुलाई-सितंबर, 2021 में कोरोना महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के प्रभाव की वजह से बेरोजगारी दर अधिक थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

एफए ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगाया जुर्माना, दो मैचों के लिए किया निलंबित

Fri Nov 25 , 2022
लंदन। स्टार स्ट्राइकर (star striker) और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) (Football Association (FA)) द्वारा इस साल की शुरुआत में एवर्टन में एक प्रशंसक के मोबाइल फोन पर हाथ मारने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध (two match ban) और 50,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved