img-fluid

संसद में स्मोक हमले की वजह बेरोजगारी, राहुल गांधी का बड़ा बयान

December 16, 2023

नई दिल्ली: भारतीय संसद पर बीते दिन हुए स्मोक हमले की वजह बेरोजगारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि युवाओं ने बेरोजगारी की वजह से ही संसद पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते यह घटना हुई. सरकार की नीतियों की वजह से यह घटना हुई. भारतीय संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है और इस बीच 13 दिसंबर को दो युवक अंदर घुसे और फिर पूरे परिसर में पीला धुआं फैला दिया था.

स्मोक हमले से सांसद भी खौफ में आ गए. कई यह चिल्लाते सुने गए कि यह जहरीला धुआं छोड़ा गया है. हालांकि, ऐसा नहीं था. संसद पर हुए इस हमले के बाद सुरक्षा से जुड़े आठ कर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ”ऐसा क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे क्या कारण है?” राहुल गांधी ने कहा कि घटना की असल वजह बेरोजगारी और महंगाई है.


2001 संसद हमले की बरसी पर हुआ था हमला
संसद पर स्मोक हमले 2001 के आतंकवादी हमले की बरसी पर हुई, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गईं. कथित तौर पर दोनों आरोपियों ने वीजिटर गैलरी से सदन के वेल में छलांग लगा दी, जिससे उनके नारे लगाकर और रंगीन धुआं छोड़ने अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई. सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. इस सुरक्षा उल्लंघन की जांच चल रही है और दिल्ली पुलिस को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया. इस मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं. संसद के बाहर भी एक पुरुष और एक महला इसी स्मोक केन से पीले रंग का धुआं छोड़ने के लिए हिरासत में लिए गए.

मास्टरमाइंड ललित झा के माता-पिता का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान ऐसा समय में आया है जब आरोपियों के परिवार के लोग अपने बच्चों का बचाव कर रहे हैं. इस मामले में कथित तौर पर मास्टरमाइंड ललित झा के माता-पिता का कहना है कि वह पढ़ाई-लिखाई में बहुत अच्छा था. उसे कई अवॉर्ड भी मिले हैं लेकिन वह लंबे समय से नौकरी की तलाश में था. उसे नौकरी नहीं मिल रही थी. अब तक देखा गया है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस-इंटेलिजेंस की छापेमारी और गिरफ्तारी की गई है.

Share:

इंदौर में फिर उछला दिन और रात का पारा

Sat Dec 16 , 2023
इंदौर। शहर के तापमान (temperature) में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। कल एक बार फिर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही दो दिन में तापमान में करीब दो डिग्री ( two degrees) की बढ़त हुई है। हालांकि रात से सुबह (night to morning) के बीच ठंड की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved