img-fluid

शहरों में बढ़ी बेरोजगारी, गांवों में घटी, CMIE ने जारी किए आंकड़े

December 02, 2022

नई दिल्ली। बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 8 फीसदी पर पहुंच गई। अक्तूबर में यह 7.77 फीसदी रही थी। इस दौरान शहरी इलाकों में बेरोजगारी बढ़ी है, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी में मासिक आधार पर गिरावट आई है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, शहरों में बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर 8.96 फीसदी पर पहुंच गई। अक्तूबर में यह 7.21 फीसदी रही थी। ग्रामीण बेरोजगारी अक्तूबर के 8.04 फीसदी से घटकर 7.55 फीसदी रह गई। राज्यों के लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी, पंजाब में 7.8 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 8.1 फीसदी और दिल्ली में 12.7 फीसदी रही।


सीएमआईई ने कहा कि इससे पहले सितंबर और अक्तूबर के दौरान देश में बेरोजगारी दर में गिरावट आई थी। इसकी प्रमुख वजह यह थी कि त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए कंपनियों ने भारी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती की थी। खासकर, लॉजिस्टिक, कूरियर और अन्य क्षेत्रों में भर्ती हुई थी।

इनमें सर्वाधिक

  • हरियाणा- 30.6%
  • राजस्थान- 24.5%
  • जम्मू-कश्मीर- 23.9%
  • बिहार- 17.3%

इनमें सबसे कम

  • छत्तीसगढ़- 0.1 %
  • उत्तराखंड – 1.2 %
  • ओडिशा- 1.6 %
  • कर्नाटक- 1.8 %

Share:

सस्‍ते गैस सिलेण्‍डर को लेकर परेश रावल ने दिया अजीब बयान, जानिए क्‍या कहा!

Fri Dec 2 , 2022
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के लिए सभी पार्टियां (Parties) अपने-अपने नेताओं को मैदान में उतार दिया है। रैलियां (rallies) कर रहे नेता जनता को सामने क्‍या बायदे कर जाएं कहा नहीं जा सकता है,हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के पहले चरण की 89 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved