• img-fluid

    पत्नी से विवाद के बाद बेरोजगार पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • November 24, 2020

    • आत्महत्या से पूर्व शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा था घर

    भोपाल। छोला मंदिर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का कल शाम को शराब के नशे में पति से विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्साई पत्नी घर के बाहर बैठ गई। जबकि अंदर पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला ने पुलिस को बताया कि लॉक डाउन के बाद से उसका पति बेरोजगार चल रहा था और शराब का अधिक सेवन करने लगा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। छोला मंदिर पुलिस के अनुसार लक्षमण सिंह परिहार पिता देवी सिंह परिहार (50) निवासी शिव नगर फेस-2 छोला मंदिर पूर्व में प्रायवेट काम करता था। लॉकडाउन के बाद से वह बेरोजगार चल रहा था। मृतक की पत्नी मीना सिंह ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मण काम न मिलने के तनाव में अधिक शराब पीने लगा था। समझाइश देने पर उससे विवाद करता था। कल शाम को करीब साढ़े 6 बजे पति नशे में धुत होकर घर लौटा था। जिसके बाद में पत्नी ने शराब न पीने की नसीहत दी तो पति ने उससे जमकर विवाद किया। जिसके बाद में पत्नी घर के बाहर आकर दहलीज पर बैठ गई। जबकि पति अंदर रहा। कुछ समय बाद में महिला का किराएदार संतोष साहू आया। उसने बाहर बैठने की वजह पूछी तो मीना ने उसे पति से झगड़े की बात कही। तब संतोष लक्षमण को समझाने के लिए घर के अंदर गया। जहां उसने लक्षण के शव को फंदे पर झूलता हुआ देखा। जिसके बाद में शोर मचाकर मीना को अंदर बुलाया, मीना ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

    युवक ने लगाई फांसी
    इधर, निशातपुरा पुलिस ने बताया कि वसीम खान पिता शफीक खान (46) निवासी एमआईजी कॉलोनी मकान नंबर 215 निशातपुरा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका दामाद फांसी के फंदे से उतारने के बाद हमीदिया लेकर पहुंचा था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में वसीम को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक स्वयं का कारोबार करता था।

    Share:

    मायावती बोलीं, जहरीली शराब के मामलों में दोषी अफसरों पर भी हो सख्त कार्रवाई

    Tue Nov 24 , 2020
    लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों पर चिन्ता जताते हुए समस्या के समाधान के लिए दोषी अफसरों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved