• img-fluid

    दाऊद इब्राहिम की 4 प्रॉपर्टी नीलाम आज, आप भी चाहते हैं खरीदना तो लगा सकते हैं सीधी बोली

  • January 05, 2024

    मुंबई (Mumbai) । अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (underworld don dawood ibrahim) पर भारतीय एजेंसी (Indian agency) लगातार शिकंजा कस रही हैं. इसी सिलसिले में सरकार दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी (property auction) कर रही है. मुंबई से लगभग 250 किलोमीटर दूर रत्नागिरी की खेड़ इलाके में SAFEMA अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार की 4 प्रॉपर्टी की आज नीलाम करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, इस नीलामी ने कई लोगों ने हिस्सा लेने के लिए SAFEMA के अधिकारियों से संपर्क किया है. दाऊद और उसके भाई-बहनों ने अपने बचपन का कुछ समय यहां बिताया था.

    Smugglers and Foreign Exchange Manipulator Act (SAFEMA) एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी कर रही है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी के खेड़ इलाके में अभी भी दाऊद और उसके परिवार की कई प्रॉपर्टी हैं, जिसमें 4 प्रॉपर्टी SAFEMA आज यानि 5 जनवरी की नीलाम कर रही है. चारों प्रॉपर्टी की कीमत 19 लाख बताई गई है. पर दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी होने की वजह से इस प्रॉपर्टी की नीलामी दूसरी बार हो रही है.


    पिछली बार दाऊद के नाम से उसकी जमीन खरीदने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई थी. इसी वजह इन चारों प्रॉपर्टी की नीलामी एक बार फिर से की जा रही है. नियम के मुताबिक अगर इस बार भी अगर यह प्रॉपर्टी नीलाम नही होती है तो SAFEMA आखिरी बार टेंडर डालकर इसकी नीलामी कर देगी. महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले की खेड़ तालुका की चार प्रॉपर्टी दाऊद इब्राहीम की मां अमीना बी के नाम से है.

    पहली प्रॉपर्टी.
    13 गुंठा की कीमत 9,41,200 रुपये

    दूसरी प्रॉपर्टी..
    8 गुंठा की कीमत 8,08,700 रुपये

    तीसरी प्रॉपर्टी..
    0.169 गुंठा की कीमत 15,400 रुपये

    चौथी प्रॉपर्टी..
    17 गुंठा की कीमत 1,56,270 रुपये

    अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार वालों की SAFEMA अभी तक मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में 11 प्रॉपर्टी को नीलाम कर चुकी है.. आज की नीलामी होने वाली मुंबई के SAFEMA के दफ्तर में होने वाली है. यह नीलामी तीन तरह से होगी. जिसमें लोग डायरेक्ट बोली लगा सकते हैं. ऑनलाइन नीलामी में भी लोग हिस्सा ले सकते हैं और नीलामी की कीमत लिखकर बक्से में भी डाल सकते हैं.

    यह नीलामी दोपहर के 2 से 3.30 बजे तक चलेगी और उसी दिन शाम तक यह पता लग जाएगा की चारों प्रॉपर्टी की नीलामी हुई है या नहीं अगर हुई है तो कितने में और किसने नीलामी जीती है.

    Share:

    US का दावा- रूस ने यूक्रेन पर दागी थी उत्तर कोरिया द्वारा दी गई मिसाइलें

    Fri Jan 5 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine war) के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर हमले करते रहते हैं। इस बीच अमेरिका (America) ने एक बड़ा दावा किया है। अमेरिका (America.) का कहना है हाल में ही रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर दागे गए मिसाइल (fired missiles) उत्तर कोरिया (North Korea) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved