नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हालत अचानक खराब हो गई। उसे एम्स में भर्ती कराना पड़ा है। बताया जाता है कि छोटा राजन के पेट में तेज दर्द उठने और अन्य कुछ समस्या का पता लगने की वजह से उसे एम्स में दाखिल कराना पड़ा। उधर, सूत्रों का कहना है कि यह कोरोना होने के बाद के इफेक्ट हैं। फिलहाल इस बारे में तो डॉक्टर ही बता सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ की जेल(Tihar Jail) नंबर-2 में बंद छोटा राजन को यह समस्या मंगलवार दोपहर सामने आई। जब उसके पेट में अचानक से तेज दर्द होने लगा। सुरक्षा गार्ड को इसका पता लगते ही जेल के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। छोटा राजन से बात करके डॉक्टर को बुलाया गया। शुरुआत में जेल के डॉक्टर ने ही छोटा राजन का चेकअप किया। लेकिन मामले में कुछ समझ में ना आ पाने की वजह से उसे एम्स रेफर करना ही बेहतर समझा गया। इसके बाद मंगलवार को छोटा राजन को सुरक्षा के बीच एम्स में दाखिल कराया गया।
छोटा राजन एम्स में भर्ती
सूत्रों का कहना है कि खबर लिखे जाने तक छोटा राजन एम्स (AIIMS) में भर्ती था। इससे पहले छोटा राजन को इस साल कोरोना होने पर 24 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। वहां 18 दिन भर्ती रहने के बाद छोटा राजन को छुट्टी दी गई थी। 11 मई को सुरक्षा के बीच छोटा राजन को एम्स से तिहाड़ जेल वापस लाया गया था। उस वक्त उसे आईसीयू में भी भर्ती करना पड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved