– खिडक़ी खोलने में माहिर, पास रखता था कांच, 27 जुलाई तक रिमांड पर
इन्दौर। महिलाओं के अंतर्वस्त्र काटने के मामले में विजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़े सतना के श्रीकांत पिता अखिलेश से पुलिस ने कल रात काफी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने रेडिसन क्षेत्र, मंगल सिटी, वेलोसिटी कॉलोनियों में वारदात करना कबूला है। खिडक़ी की चिटकनी खोलकर घरों में प्रवेश कर वारदात को अंजाम देने वाले श्रीकांत के बारे में थाना प्रभारी विजयनगर तहजीब काजी ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से इन्दौर में रह रहा है। यह विक्षिप्त टाइप का लग रहा है और घर में सो रही महिलाओं और युवतियों के अंतर्वस्त्र काट देता था और उनके जागने पर वह भाग खड़ा होता था। उसने अब तक कि पूछताछ में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 12 वारदात करना कबूल है। कल इसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से इसे 27 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर प्रवेश करता था और फिर ऊपरी मंजिल पर जाकर बड़ी चतुराई से खिडक़ी की चिटकनी खोल लेता था। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले रैकी करता था और फिर वारदात को अंजाम देता था। उसे इस बात की जानकारी रहती थी कि कौन लड़कियां और महिलाएं अकेली रहती हैं। होस्टल के आसपास यह ज्यादा सक्रिय रहता था। कुछ और पुरानी वारदातों के बारे में भी इससे पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved