- छात्र 28 अगस्त तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
उज्जैन। रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी। जिले के ऐसे विद्यार्थी जो 10वीं-12वीं में फेल हो गए हैं, और इस साल ही पास होना चाहते हैं तो वे इस योजना के तहत फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए 28 अगस्त तक फॉर्म भरना होगा।
राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत छात्र अभी भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें 28 अगस्त तक आवेदन करना होगा। इसके लिए दसवीं-बारहवीं के सिर्फ वही छात्र पात्र होंगे, जो दसवीं में दो से अधिक और बारहवीं में 1 से अधिक विषय में फेल हुए हैं। अगर कोई छात्र किसी कारण मई माह में आयोजित हुई परीक्षा नहीं दे पाए हैं तो वह भी दिसंबर में दोबारा इस योजना के तहत होने वाले परीक्षा में शामिल हो सकता है। वह छात्र फिर से तैयारी करके अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाइन या फिर राज्य ओपन बोर्ड की वेबसाइट से वह खुद मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं।