• img-fluid

    भूमाफ़िया अभियान के तहत आदित्यनाथ स्टेट कालोनी के कॉलोनाइजर पुलिस की गिरफ़्त में

  • December 15, 2021

     

     

    • * भूमाफिया अभियान के तहत आदिनाथ स्टेट कालोनी के कालोनाईजर पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।
    • * आरोपीगणों ने फरियादियों से प्लाट के रूपये लेकर उनके साथ की धोखाधडी

    इन्दौर । शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त (police Commissioner), इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र (Indore Shri Harinarayan Chari Mishra), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया (Commissioner of Police Indore Mr. Manish Kapuria) एवं पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी (Ashutosh Bagri) द्वारा शहर में चलाये जा रहे भूमाफिया अभियान के तहत् भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था।

    उक्त निर्देशों के तारतम्य में भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू सघन अभियान चलाया गया। थाना तेजाजीनगर क्षैत्र स्थित आदिनाथ स्टेट कालोनी ग्राम नायता मुंडला इन्दौर के प्लाट धारक आवेदकगण (1) सुभाष पिता कचरूमल जैन (Subhash Father Kachrumal Jain) निवासी वीजे विहार कालोनी इंदौर 2.कैलाशचन्द जी (Kailashchand ji) मंगल पितागिरिराज जी मंगल उम्र 80 साल नावसी 43 अग्रवाल नगर पुरानी भूमि इंदौर 3.ऊषाबाई पति गुलाबचन्द्र जैन उम्र 60 साल निवासी 13/1 छोटी ग्वालटोली इंदौर

    4.अंशुल पिता हरीश पाहवा उम्र 30 निवासी 34/3 मुराई मोहल्ला छावनी इंदौर 5. अशोक पिता रामनारायण यादव उम्र 56 साल नि. आजादनगर इंदौर 6.पूजा पिता बृजमोहन पाहवा उम्र 40 साल निवासी 21 प्रकाशनगर इंदौर 7. श्रीमती प्रेमलता पति कैलाश अनचेरा उम्र 65 नि. स्कीम न.78 इंदौर 8.कैलाशचन्द्र पिता मिश्रीलाल अनचेरा उम्र 70 साल नि. स्कीम नं. 78 इंदौर 9.राजकुमार पिता सालकराम जैन उम्र 63 साल निवासी नंदानगर इंदौर 10.अशोक कुमार पिता गेंदालाल जैन उम्र 58 साल नि.ग्राम साडोरा सदर बाजार मेन जिला अशोकनगर 11. मीना पति विमल सिंघई नि. शाढौरा जिला अशोक नगर


    12.अशोक पिता मालीराम यादव नि.03 छोटी ग्वालटोली मोदीजी की चाल इंदौर के व्दारा चंद्राप्रभु होम्स प्रा.लि.इन्डिया की आदिनाथ कालोनी बायपास रोड ग्राम नायता मुंडला इन्दौर के अनावेदक कालोनाईजर सरदारमल जैन,रमेश जैन ,योगेश जैन, जिनेश जैन व अन्य लाभार्थी के विरूध्द प्लाट के लिये आवेदकगणों से वर्ष 1997 एवं उसके आसपास के वर्षों में अलग अलग राशि कुल करीबन 15,87,500/- रूपये (जिसका वर्तमान बाजार मुल्य करीबन 15,00,00,000 रुपये है) प्राप्त किये गये, किन्तु कालोनाईजर व्दारा 23 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी कोई विकास कार्य न करते हुए आवेदको को प्लाट की रजिस्ट्रियां नही की जाकर उनके साथ धोखाधडी की गई।

    आवेदको की शिकायत पर से थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 14.12.2021 को आऱोपी सरदारमल जैन,रमेश जैन ,योगेश जैन ,जिनेश जैन अन्य लाभार्थी के विरूध्द अप.क्र.743/2021 धारा 420,409,34 भादवि का पंजीबध्द किया गया । प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपीगणों के मिलने के संभावित स्थानो पर लगातार सर्चिंग की गई , इसी क्रम में दिनांक 15.12.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम व्दारा अपराध सदर के फरार आरोपीगण रमेश चंद्र जैन पिता रतनलाल जैन उम्र 58 साल नि. 16 बी बक्तावर राम नगर इन्दौर ,योगेश पिता सरदारमल जैन उम्र 43 साल नि. 221 टेलीफोन कनाडिया रोड इन्दौर को गिरफ्तार किया गया ,आरोपीगणों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेजो तथा अन्य फरार आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा,उप.निरी विकाश शर्मा,सउनि श्यामलाल तंवर ,आर.शकील शेख,आर.गजेन्द्र पटेल,आऱ प्रवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।

    Share:

    सुअर मारने बिछाए गए करंट में खुद फंस गया शिकारी, मौत

    Wed Dec 15 , 2021
    जबलपुर । मझौली थानांतर्गत ग्राम नगई  (Village Nagai under Majhauli police station) में सुअर (Pig) का शिकार करने बिछाए गए करंट (Current) के जाल में शिकारी की फंसने से मौत  (hunter dies due to trap) हो गई, बुधवार सुबह दस बजे गांव के लोगों ने देखा कि मृतक के शरीर पर करंट के कारण जलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved