जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बैकलाग के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया 12 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है। सबसे पहले प्रशासन शिक्षक विहीन हो चुके विभागों में नियुक्ति हो रही है। इसके पश्चात जिन विभागों में एक-एक शिक्षक है उनमें भर्ती होगी। करीब 70 पद बैंकलाग में भरे जा रहे हैं। कुलपति प्रो कपिल देव मिश्र ने कहा कि प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में एक पद के लिए नौ अभ्यार्थियों का साक्षात्कार हो चुका है।
पारदर्शी प्रक्रिया का दावा
कुलपति प्रो कपिल देव मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने आने वाली है। विभागों में शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षक ही नहीं है। ऐसे में नैक से ग्रेड पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए सबसे पहले ऐसे विभागों में चयन प्रक्रिया की जा रही है। जहां शिक्षक एक भी नहीं है। इसमें अंग्रेजी, रसायन शास्त्र विभाग, समाजशास्त्र विभाग, आदि है। इसके पश्चात उन विभागों में पद भरे जाएंगे। जहां एक-एक शिक्षक ही कार्यरत है। उन्होंने दावा किया कि प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और इसमें सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। कुलपति के मुताबिक सामान्य श्रेणी में ईडब्ल्यूएस श्रेणी और महिला, दिव्यांग वर्ग से भी इसके बाद भर्ती की जाएगी।
वेबसाइट में क्यों नहीं
बैकलाग भर्ती प्र्िरकया का विरोध करने वाले नियम विरूद्व होने का दावा कर रहे हैं। कुछ लोगों का तर्क है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट में भर्ती को लेकर सूचना क्यों नहीं प्रदर्शित की गई। इधर, कुलपति ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर सभी योग्य अभ्यार्थियों मोबाइल, वाट्सएप के अलावा पत्र के माध्यम से भी सूचना दी गई है।
एनएसयूआई ने लगाए आरोप
एनएसयूआई ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम एवं पूर्व महासचिव मोहम्मद अली के नेतृत्व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय भर्ती में हो रही धांधली एवं विश्वविद्यालय में फैली अनियमितताओं के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्र नेताओं की पुलिस से झड़प हुई और छात्र नेता कुलपति के केबिन में धरने प्रदर्शन पर बैठे, अधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्र नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंप प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम, पूर्व महासचिव मोहम्मद अली, राहुल रजक, निलेश महार, आमिर पहलवान, वाजिद अनवर, अभिषेक पटेल, कुणाल खटीक, सैम्यूल जेवियर, रत्नेश राय, अमान अली, नीतीश बड्डा, आदित्य सिंह, वरुण यादव एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved