• img-fluid

    इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य हेतु विजयनगर चौराहे से बापट चौराहे तक वाहनों का होगा डायवर्सन

  • March 04, 2024

    इंदौर। इंदौर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत पैकेज आईएनओ – 2 के मेघदूत एवं विजयनगर मेट्रो स्टेशन के निर्माण हेतु विजयनगर से बापट चौराहे तक आने जाने वाला संपूर्ण यातायात दिनांक 05.03.2024 से रात्रि 23:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक परिवर्तित मार्ग से चल सकेगा। विजयनगर से बापट चौराहे की ओर जाने वाले यातायात के बड़े वाहन जैसे बस एवं अन्य भारी वाहन सत्यसांई चौराहा स्कीम नंबर 78 तिराहा (महिंद्रा शोरूम के सामने) से स्कीम नंबर 136 चौराहा होते हुए न्याय नगर से बापट चौराहा या आगे की ओर जा सकेंगे तथा छोटे वाहन विजयनगर से सत्यसांई चौराहा से बांये मुड़कर स्कीम नंबर 54 से राजश्री अपोलो अस्पताल के सामने से होते हुए न्यायनगर से बापट चौराहा या आगे की ओर जा सकेंगे।


    बापट चौराहे से विजयनगर की ओर आने वाले वाहन भी इसी (उपरोक्तानुसार) मार्ग से आ सकेंगे । छोटे वाहन विजयनगर से रसोमा चौराहा से दाहिने मुड़कर आस्था चौराहे होते हुए सैंगर चौराहे से मारुति नगर चौराहे से बापट चौराहे की ओर आ जा सकेंगे। यह कार्य 45 दिवस तक चलेगा। विजयनगर से बापट चौराहा तक मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान यातायात पुलिस आम नागरिकों से उक्त परिवर्तित मार्ग या अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील करती है, कृपया सहयोग करें और असुविधा से बचें ।

    Share:

    WhatsApp ला रहा नया फीचर, इसी एप से दूसरे एप पर भेज सकेंगे मैसेज

    Tue Mar 5 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले कुछ महीनों में मेटा (Meta) ने वाट्सएप (WhatsApp) के लिए कई सारे फीचर्स पेश किए हैं जिनमें प्राइवेसी से लेकर यूजर्स फ्रेंडली फीचर्स (Users friendly features) तक शामिल हैं। हाल ही में WhatsApp ने वेब वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पेश किया है। इसके अलावा WhatsApp एक ऐसे प्राइवेसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved