मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने कहा कि सूबे में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण (Corona infection completely controlled) में है, इसलिए सूबे में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं किया जाएगा। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में सरकार बूस्टर डोज के लिए व्यापक मुहिम शुरू करने वाली है।
राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार ने नवरात्रि की प्रतिस्थापना से कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं। राज्य में मास्क का उपयोग भी ऐच्छिक रखा गया है लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ी है। राज्य में जहां प्रतिदिन 60 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाते थे, वहीं अब हर दिन 100 के आस पास ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसलिए राज्य में कोरोना का संकट फिलहाल नहीं है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के पांच राज्यों को कोरोना के लिए अलर्ट भेजा है। राज्य सरकार ने कोरोना की दोनों डोज लगभग पूरी कर ली है। राज्य में बूस्टर डोज के लिए युद्ध स्तर पर मुहिम शुरू की जाने वाली है। । (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved