महापौर ने की शाला प्रकोष्ठ की समीक्षा, कांग्रेस पार्षद दल के साथ भी बैठक, मिल-जुलकर करेंगे शहर की समस्याएं दूर
860 शिकायतें जल कर की अब तक शिविरों में मिलीं
इंदौर। निगम के शाला प्रकोष्ठ विभाग की समीक्षा महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने की, जिसमें झोनवार और शहर में जितने स्थानों पर शाला भवनों का निर्माण किया जा रहा है, इसकी जानकारी ली। अधिकारियों के मुताबिक निगम सीमा में वर्तमान में 417 स्कूल हैं, जिनमें से कई के सुधार, पुनर्निर्माण और नवीनीकरण के काम चल रहे हैं। जिन ठेकेदार फर्मों ने टेंडर लेने के बावजूद काम शुरू नहीं किया, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश भी महापौर ने दिए हैं। दूसरी तरफ जेल में बंद और पिछले दिनों जमानत पर छूटे कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने कलेक्टर मनीष सिंह से शपथ ली, वहीं कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर के साथ बैठक की, जिसमें शहर की समस्याएं मिल-जुलकर हल करने के दावे किए गए।
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में महापौर के साथ मुन्नालाल यादव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शहर अध्यक्ष, पार्षद फौजिया शेख अलीम सहित अन्य कांग्रेसी पार्षद शामिल रहे और अपने-अपने वार्डों के संबंध में चर्चा की, वहीं कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर को आश्वस्त किया कि सभी मिलकर इंदौर के विकास में सहयोग करेंगे। शहर की यातायात, सडक़ें, ड्रैनेज सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। महापौर भार्गव ने कहा कि 80 हजार एलईडी लाइट बदलने का काम चल रहा है। अपने वार्डों में अधिक से अधिक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए भी नागरिकों को प्रेरित किया जाए, वहीं इसके पूर्व महापौर ने शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, उसके बाद शाला प्रकोष्ठ विभाग की भी समीक्षा की। बैठक में जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, शाला प्रकोष्ठ प्रभारी योगेन्द्र गंगराड़े, राकेश सराफ व अन्य मौजूद रहे। 417 स्कूलों में से कई सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण, नवीनीकरण और विकास कार्य निगम करवा रहा है, जिसमें संगम नगर, बाणगंगा, डीआरपी लाइन, पागनिसपागा, संयोगितागंज, सुदामा नगर, खजराना और गांधी नगर में चल रहे कार्यों की जानकारी महापौर ने ली और यह भी निर्देश दिए कि ठेका लेने के बाद जो फर्में काम में रुचि नहीं ले रही या उनकी गति धीमी है उन्हें नोटिस जारी किए जाएं।
मल्हार आश्रम स्कूल खेल मैदान को मॉडल खेल मैदान बनाने के संबंध में योजना बनाने को कहा, जिसमें रनिंग ट्रैक, बालीवॉल, फुटबॉल, ओपन जिम की गतिविधियां संचालित की जा सकेगी। महापौर ने यह भी कहा कि जिन सरकारी स्कूल भवनों का निर्माण हो गया और जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई उनसे संबंधित जानकारी क्षेत्रीय पार्षदों के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाई जाए और सोशल मीडिया पर भी ये जानकारी अपलोड की जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved