• img-fluid

    अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिपः मप्र के सुनील ने 1500 मीटर में बनाया नया मीट रिकार्ड

  • January 26, 2021

    भोपाल। भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेली जा रही 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन 1500 मीटर दौड़ में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी सुनील डावर ने 3 मिनट 48.54 सेकेण्ड का समय लेकर नया मीटर रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। इससे पहले शशि भूषण सिंह ने 2015 हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 3 मिनट 51.16 सेकेण्ड का समय लेकर यह रिकार्ड बनाया था।

    वहीं, तमिलनाडु के खिलाड़ी किरन ने 3 मिनट 55.17 सेकेण्ड का समय लेकर रजत तथा उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मो. नूर हसन ने 3 मिनट 55.21 सेकेण्ड में रेस पूरी कर कांस्य पदक जीता। प्रदेश के की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सुनील डावर को नया मीटर रिकार्ड बनाने पर बधाई दी।


    उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री की पहल पर यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नवोदित खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। खेल मंत्री ने प्रतियोगिता से पूर्व सिलसिलेवार प्रतियोगिता की समीक्षा कर प्रतियोगिता को स्तरीय बनाने के निर्देश दिए थे। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर भी भोपाल में आयोजित किया गया था। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सुनील डावर तथा प्रशिक्षकों को बधाई दी तथा इसे बड़ी उपलब्धि बताया।

    पहले दिन बने 1500 मीटर, जेवलिन थ्रो और 5000 मीटर में बने नए मीट रिकार्ड
    – सुनील डावर ने:1500 मीटर दौड़ में तीन मिनट 48.54 सेकेण्ड का समय लेकर नया मीट रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
    -जेवलिन थ्रो स्पर्धा में हरियाणा के खिलाड़ी यशवीर सिंह ने 78.68 मीटर भाला फेंककर नया मीट रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
    बालिका वर्ग की 5000 मीटर रेस में उत्तराखण्ड की अंकिता ने 16 मिनट 37.90 का समय लेकर नया मीट रिकार्ड बनाया तथा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

    खेल संचालक पवन जैन ने बताया कि पहले दिन तीन रिकार्ड भोपाल में बने है जो प्रतियोगिता के लिए शुभ संकेत है। युवा खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। अकादमी के खिलाड़ी सुनील डावर ने पहले दिन नया मीट रिकार्ड बनाया। जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी बताया कि सुनील डावर एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। पूर्व में सेफ खेलों में स्वर्ण पदक अर्जित कर चुके है। उन्होंने सुनील डावर को बधाई दी।

    आज के विस्तृत परिणाम
    इसी तरह बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में उत्तराखण्ड की अंकिता ने 4 मिनट 27.54 सेकेण्ड का समय लेकर स्वर्ण पदक, हरियाणा की पूजा ने 4 मिनट 28.61 सेकेण्ड में रजत तथा हरियाणा की मेघा ने 4 मिनट 44.75 सेकेण्ड में रेस पूरी कर कांस्य पदक अर्जित किया।

    10,000 मी., 5000 मी., 400 मी., 100 मी., हाई जम्प, जेवलिन थ्रो, शाटपुट एवं 1500 मीटर के मुकाबले खेले गए। आज खेले गए 10,000 मीटर जूनियर बालक वर्ग रेस में तमिलनाडु के सतीश कुमार एम. ने 30 मिनट 17.47 सेकेण्ड में पूरी कर स्वर्ण, महाराष्ट्र के सुशांत मनोहर झेडे ने 31 मिनट 22.14 सेकेण्ड में रजत तथा दिल्ली के अमरेश कुमार प्रजापत ने 31 मिनट 23.96 सेकेण्ड में पूरी कर कांस्य पदक अर्जित किया।

    इसी तहर बालिका वर्ग की 5000 मीटर रेस में उत्तराखण्ड की अंकिता ने 16 मिनट 37.90 का समय लेकर नया मीट रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। पुराना रिकार्ड 2018 कोयंबटूर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सुमन रानी ने 17 मिनट 02.67 सेकेण्ड के नाम था, राजस्थान की चत्रु ने 17 मिनट 06.03 सेकेण्ड में रजत तथा झारखण्ड की सुप्रीति कच्छप ने 17 मिनट 08.30 सेकेण्ड में रेस पूरी कर कांस्य पदक जीता।

    100 मीटर की बालक स्पर्धा में महाराष्ट्र के खिलाड़ी सौरभ राजेश नैताम ने 10.51 सेकेण्ड का समय लेकर स्वर्ण, कर्नाटक के खिलाड़ी अभिन बी. देवादिगा ने 10.54 सेकेण्ड में रजत तथा उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आदित्य तोमर ने 10.89 सेकेण्ड के समय में कांस्य पदक अर्जित किया।

    बालिकाओं की 100 मीटर रेस में दिल्ली की एथलीट तरनजीत कौर ने 11.70 सेकेण्ड का समय लेकर स्वर्ण पदक, केरल की अंजली पी.डी. दिलीश ने 11.88 सेकेण्ड में रजत तथा महाराष्ट की खिलाड़ी सुदेशना हनमंत शिवा ने 11.91 सेकेण्ड का समय लेकर कांस्य पदक अर्जित किया।

    आज खेले गए बालिका वर्ग के शाटपुट इवेन्ट में हरियाणा की खिलाड़ी रेखा ने 14.14 मीटर गोला फेककर स्वर्ण पदक, राजस्थान की खिलाड़ी कविता कुमारे ने 13.23 मीटर गोला फेककर रजत तथा दिल्ली की खिलाड़ी मिरनजीत कौर ने 12.53 मीटर का स्कोर कर कांस्य पदक अर्जित किया।

    बालिका वर्ग की हाॅय जम्प स्पर्धा में हरियाणा की तनु ने 1.66 मीटर कूदकर स्वर्ण पदक, तमिलनाडु की खिलाड़ी केविना अश्विन ने 1.63 मीटर कूदकर रजत तथा महाराष्ट्र की खिलाड़ी स्फूर्ति सुभाष माने ने 1.60 मीटर कूदकर कांस्य पदक जीता। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    ब्राजील में राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो का विरोध इतना अधिक कि सड़कों पर उतर आए हजारों लोग

    Tue Jan 26 , 2021
    रियो डी जेनेरियो । कोरोना महामारी से जूझ रहे ब्राजील में राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो का विरोध तेज होता जा रहा है। यहां पर राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाए जाने के लिए हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया है । जनता का आरोप है कि बोलसोनारो कोरोना महामारी में ठीक से प्रबंधन नहीं कर सके। ब्राजील में कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved