नार्थ साउंड। तेज गेंदबाजों राज बावा (31 रन पर पांच विकेट) और रवि कुमार (34 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा निशांत सिंधु (नाबाद 50) के संयमित अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड (India vs England ) को शनिवार को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (Under 19 World Cup Final) का खिताब जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने फ़ाइनल में इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर निपटा दिया और कुछ नाजुक पलों से गुजरते हुए 47.4 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। निशांत ने 48वें ओवर की पहली गेंद चौका और अगली गेंद पर सिंगल लेकर इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि दिनेश बाना ने फिर लगातार दो छक्के मारकर मैच समाप्त कर दिया।
जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट झटके। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद ने भी 50 रन की पारी खेली। राज बावा को फाइनल में पांच विकेट लेने और 35 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में 506 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया।
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 189 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड से जेम्स रिउ ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। दूसरी तरफ भारत की ओर से राज बावा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पांच विकेट (5/31) लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की खराब शुरुआत रही और दूसरे ओवर में ही जैकब बेथेल चार के टीम स्कोर पर दो रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अगले बल्लेबाज कप्तान टॉम प्रेस्ट अपना खाता भी नहीं खोल सके और 18 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इंग्लैंड टीम को ये शुरुआती दोनों झटके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने दिए।
सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस 27 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें राज बावा ने आउट किया। शीर्षक्रम के खराब प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबले में मध्यक्रम ने भी निराश किया। इंग्लैंड ने सिर्फ 25वें ओवर में ही 91 के स्कोर तक अपने सात विकेट खो दिए। इस बीच विलियम लक्सटन (0), जॉर्ज बेल (0), रेहान अहमद (10) और एलेक्स हॉर्टन (10) सस्ते में सिमट गए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच जेम्स रिउ ने कुछ संघर्ष दिखाया और एक छोर संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 116 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 95 रनों की पारी खेली और शतक बनाने से चूक गए। रिउ ने जेम्स सील्स (34*) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज बावा ने इंग्लैंड की पारी को समेटने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 9.5 ओवरों में 31 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड को शुरुआती झटके देने वाले रवि ने चार विकेट (4/34)हासिल किए। पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले विकी ओस्तवाल आज विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने छह ओवरों में 31 रन दिए। निशांत सिंधु ने छह ओवरों में 19 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved