• img-fluid

    बेकाबू हुआ कोरोना, 26 दिन में 6559 लोग कोरोना संक्रमित

  • September 26, 2020

    • 12.5 प्रतिशत हुई संक्रमण दर, 30 नए निजी अस्पतालों में भर्ती हो सकेंगे कोरोना मरीज

    भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बिगडऩे लगे हैं। 26 दिन में छह हजार 559 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज शहर में 285 नए मरीज मिले हैं। राजभवन से संबंधित 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 74 बंगले से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं चार इमली से 2, आयकर कॉलोनी गुलमोहर से 1, रेलवे ऑफिसर कालोनी हबीबगंज से 1, लोकायुक्त कार्यालय से 1 व्यक्ति, एसबीआई हेड ब्रांच से एक, एम्स से 1, जीएमसी से 1,आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज से 1, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से 3, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल से 1, हबीबगंज थाने से 1, जहांगीराबाद से 3 लोग संक्रमित मिले हैं।
    राजधानी में अब तक कुल 16743 मरीज मिले हैं। इनमें से 13949 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 375 की मौत हो चुकी है। शहर में संक्रमण दर भी बढ़कर 12.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी निजी अस्पताल जिनके यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था है, वहां अब कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हो सकेंगे। इस तरह शहर में ऑक्सीजन की व्यवस्था वाले 30 नए निजी अस्पतालों में भी अब कोरोना के मरीज भर्ती हो सकेंगे। ज्ञात हो कि जुलाई माह में भी कुछ इस तरह के ही हालात बने थे। उस दौरान शहर में संक्रमण दर 11 प्रतिशत पहुंच गई थी। अगस्त में स्थिति थोड़ी नियंत्रण में रही, लेकिन सितंबर में फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होने लगा है। लॉकडाउन खुलने के बाद संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मई में तीन और जून में संक्रमण दर चार प्रतिशत पर आ गई थी, लेकिन जुलाई में अनलॉक के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ा है।

    होम आइसोलेशन मरीजों के लिए प्राइवेट डॉक्टर घर पर विजिट करेंगे
    कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल में होम आइसोलेशन में रह रहें कोराना संक्रमित मरीजों के लिए एक नई शुरुआत की हैं इसमें 10 से अधिक डॉक्टर कॉल करने पर मरीज के घर जाएंगे और उनका चेकअप कर इलाज देंगे। इसके लिए मरीज को 750 रूपये का भुगतान डॉक्टरों को करना होगा। यह सुविधा निजी स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा होम आइसोलेशन हेतु डॉक्टरों के नाम और नम्बर जारी किये गये है। इनमें डॉ. सुदीप पाठक मोबाईल नं.-9893837104, डॉ. संजीव गुलाटी, डॉ. गोपाल बटनी मोबाईल नम्बर-9827055612, डॉ. हसमुख जैन मोबाईल नं.-9425013786, डॉ. जी.डी. तिवारी मोबाईल नं. 9425013786, डॉ. अतुल गुप्ता मोबाईल नं. 9425674287, डॉ. मोहित सिक्का मोबाईल नं. 9426178141, डॉ. राजीव मदन मोबाईल नं. 9425302577, डॉ. बसंत श्रीवास्तव मोबाईल नं. 9425018008 एवं डॉ. नरेन्द्र चावलानी मोबाईल नं. 700699932 पर फोन कर सुविधा प्राप्त कर सकते है।

    Share:

    लालघाटी पर साइकिल राइड कल, 70 बुजुर्ग भी भाग लेंगे

    Sat Sep 26 , 2020
    संत नगर। कोरोना महामारी के बाद से ही नागरिकों में स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ गई है। इसी तारतम्य में लालघाटी यंग साइकिल क्लब द्वारा कल रविवार को प्रात: 8 बजे से लालघाटी के ग्रीन एकड़ कैंपस के गेट पर साइकिल राइड का आयोजन किया गया है, जिसमें लड़के और लड़कियाँ दोनों भाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved