इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के बंगाली चौराहा से पिपलियाहाना (Bengali Chauraha to Pipliyahana) की ओर जा रहे बुजुर्ग कृष्ण कुमार रूठिया पिता मोतीलाल रूठिया उम्र 65 वर्ष निवासी 242 श्री नगर एक्सटेंशन आनंद बाजार के पास शनिवार को शाम 9 बजे के लगभग किसी निजी काम से कार नंबर mp 09 cv 2090 जा रहे थे। तभी पिपलियाहाना ब्रिज पर कन्फ्यूजन होकर डिवाइडर पर चढ़ा दी जिससे कार पलटी खा गई। प्रियदर्शी पवन जामले निवासी पिपलियाहाना खाना खाकर टहलने निकले थे। कार पलटी खाने की आवाज सुनी, कार की तरफ दौड़े बुजुर्ग को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। उक्त जानकारी पिपलियाआना थाना पुलिसतीजेंद्र लोधी ने दी। कार सीधी करने में दो युवक बाल-बाल बचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved