रतलाम में बेकाबू कार ने काम करते 12 मजदूरों को कुचला
दूसरों के लिए राह बना रहे थे… जान गंवा बैठे…
रतलाम। रतलाम (Ratlam) में एक बेकाबू कार (uncontrollable car) ने 12 मजदूरों (laborers) को कुचल डाला। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए।
सभी पीडि़त मजदूर यहां फोरलेन हाईवे (fourlane highway) पर सडक़ निर्माण (road construction) कार्य में लगे थे, तभी इंदौर (Indore) से रतलाम (Ratlam) आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। समय पर एंबुलेंस (ambulance) नहीं पहुंचने पर सभी घायलों को लोडिंग वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
रीवा में ट्रक से भिड़ी बस, 2 की मौत
उधर, रीवा (Rewa) में अनूपपुर से प्रयागराज (Prayagraj) जा रही एक यात्री बस ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved