जबलपुर। माढ़ोताल थाना के पास एक तेज रफ्तार डम्फर बेकाबू होकर थाने की बाउंड्री वॉल से टकराकर पास ही झोपड़ी में घुस गया। गनीमत ये रही कि झोपड़ी में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया। लेकिन झोपड़ी चकनाचूर हो गई, और परिवार भरी ठंड में बेघर हो गया। घटना शनिवार अलसुबह 4 बजे की बताई जा रही है। झोपड़ी में सो रहे लोग तत्काल घबराकर उठ गये और घर के बाहर निकल आये। अपनी झोपड़ी में डम्फर देख उनके होश उड़ गये। प्रत्यक्षदर्शी झोपड़ी में रहने वाली किशोरी ने बताया कि थाने की दीवार से टकराकर डम्फर उनकी झोपड़ी में घुस गया। घटना के बाद तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और किसी तरह डम्फर को बाहर निकाला। पुलिस ने डम्फर चालक और कंडेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। डम्फर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसकी जांच पुलिस कर रही है। वाहन में कोई खराबी आयी या चालक और कंडेक्टर नशे में थे इसकी पड़ताल की जा रही है।
पाटन बायपास में डम्फर टकराया
वहीं दूसरी ओर माढ़ोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास पर सुबह 5 बजे कोयले से भरे एक ट्रक से एक डम्फर टकराया गया। टक्कर इतजी तेज थी कि पीछे से आ रहे डम्फर के परखच्चे उड़ गये। लोगों ने बताया कि डम्फर चालक के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पुलिस ने डम्फर चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज जारी है। दूसरे ट्रक का चालक सकुशल बताया जा रहा है। घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved