सियोल । उत्तर कोरिया (North Korea) ने मंगलवार को एकबार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (Joint Chiefs of Staff of South Korea) के अनुसार उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) दागी है। उत्तर कोरिया के टोक्यो के ऊपर से अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) दागे जाने के बाद जापान ने अपने नागरिकों से आश्रय स्थलों को खाली करने का आग्रह किया है।
क्योडो न्यूज के मुताबिक मंगलवार तड़के सरकार ने अलर्ट जारी कर जापान के सबसे उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो और देश के उत्तरपूर्वी प्रांत आओमोरी के निवासियों से इमारतों के अंदर रहने का आग्रह किया। जापान सरकार ने नागरिकों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए भी कहा है।
उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट ने जापान और दक्षिण कोरिया की चिंता बढ़ा दी है। वह इन मिसाइलों से जापान सागर को निशाना बनाता है। इसी क्षेत्र में जापान और दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ मिलकर पनडुब्बी सैन्य अभ्यास किया था।
अमेरिका कई बार उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण न करने की चेतावनी दे चुका है, लेकिन किम जोंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। जोंग फिर अपनी पुरानी छवि में लौट आए है। वह सात दिन में गए चार मिसाइल टेस्ट कर चुके हैं। शनिवार को उत्तर कोरिया ने दो मिसाइल टेस्ट किए थे। इस वर्ष की शुरुआत से ही वह मिसाइल टेस्ट कर रहा है। अब उसने जो मिसाइल टेस्ट किए हैं उसका सीधा निशाना अमेरिका और जापान पर है। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved