img-fluid

सुबह-सुबह बेकाबू हुई बस

January 15, 2023

इन्दौर। सुबह सुबह एक यात्री बस (Passenger Bus) अंनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली के खंबे को तोड़ दिया। हादसा ढक्कन वाला कुवां के समीप हुआ। गुना (Guna) ग्वालियर (Gwalior) की एक बस यात्रियों को बैठाकर यहां से गुजर रही थी और बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली के खंबे से जा टकराई।


घटना में बिजली का खंबा तिरछा हुआ है। हालाकि घटना में किसी यात्री को चोट नही आई है। जहां घटना हुई है वहां संयोगितागंज थाना (Sanyogitaganj Police Station) और तुकोगंज थाने (Tukoganj Police Station) की सीमाए है। दोनों ही थानों में घटना से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी नही है। न ही किसी ने थाने में शिकायत की है। संभवत: चालक को नींद की झपकी लगी होगी या फिर किसी वाहन को बचाने में हादसा हुआ होगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) के आधार पर हादसे का शिकार हुई बस के फुटेंज खंगालने की बात कह रही है।

Share:

खिलौनों के निर्यात पर करीब से नजर रख रहा कस्टम विभाग, गड़बड़ी मिलने पर हो रही कार्रवाई

Sun Jan 15 , 2023
नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने शनिवार को कहा कि सीमा शुल्क विभाग खिलौनों के आयात पर करीब से नजर रख रहा है और गुणवत्ता नियंत्रण एवं सुरक्षा नियमों को दरकिनार करने के लिए अपनाए गए नए तरीकों से लगातार निपट रहा है। सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved