इन्दौर। सुबह सुबह एक यात्री बस (Passenger Bus) अंनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और बिजली के खंबे को तोड़ दिया। हादसा ढक्कन वाला कुवां के समीप हुआ। गुना (Guna) ग्वालियर (Gwalior) की एक बस यात्रियों को बैठाकर यहां से गुजर रही थी और बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली के खंबे से जा टकराई।
घटना में बिजली का खंबा तिरछा हुआ है। हालाकि घटना में किसी यात्री को चोट नही आई है। जहां घटना हुई है वहां संयोगितागंज थाना (Sanyogitaganj Police Station) और तुकोगंज थाने (Tukoganj Police Station) की सीमाए है। दोनों ही थानों में घटना से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी नही है। न ही किसी ने थाने में शिकायत की है। संभवत: चालक को नींद की झपकी लगी होगी या फिर किसी वाहन को बचाने में हादसा हुआ होगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) के आधार पर हादसे का शिकार हुई बस के फुटेंज खंगालने की बात कह रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved