img-fluid

5 साल की मासूम से रेप कर चाचा सत्संग को निकला, रास्ते से उठा ले गई पुलिस

May 30, 2024

मकराना: राजस्थान के मकराना से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्ते में लगने वाले चाचा ने 5 साल की मासूम भतीजी के साथ रेप कर दिया. मासूम को काफी चोट आई हैं. अजमेर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपी को खंभे से बांध दिया. पानी पीने के बहाने से वह वहां से फरार होकर सत्संग में शामिल होने निकल गया. मासूम के साथ रेप की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी नशे की हालत में था.

मामला मंगलवार 27 मई का है. आरोपी शराब पीने का आदी है. वह मंगलवार दोपहर को भी नशे में चूर था. वह अपनी भतीजी को आइस्क्रीम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया. वहां उसने मानवता की सारी हदें पार करते हुए मासूम के साथ रेप किया. घटना के बाद बच्ची खून से लथपथ रोते हुए घर पहुंची.

घरवालों के पूछने पर उसने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया. गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पकड़कर एक खंभे से बांध दिया. पानी पीने के लिए आरोपी की बहन ने जब उसका हाथ खोला, तभी मौका देखकर आरोपी फरार हो गया. पीड़ित मासूम के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को मंगलवार की रात पुलिस ने जयपुर के करधनी थाना के पास से पकड़ा.


आरोपी की हवस का शिकार बनी मासूम को काफी चोट आई हैं. पुलिस ने घायल बच्ची को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. बच्ची घटना के बाद सहम गई है. उसके काफी खून बहने से हालत गंभीर हो गई. परिजनों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वह काफी डर गई है. मेडिकल स्टॉफ को भी देखकर वह चौंक जा रही है. घटना को लेकर परिजनों में आरोपी के खिलाफ काफी गुस्सा है.

आरोपी की दो साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद वह अक्सर शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा करता है. इसी से परेशान होकर कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. वह रूपनगढ़ में मार्बल फिटिंग करने का काम करता है. उसके परिवार में 4 भाई और 3 बहनें हैं. आरोपी परिवार में सबसे छोटा है.

Share:

नोएडा के जीआईपी मॉल में ईडी का बड़ा ऐक्शन, 291 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच; 400 करोड़ घोटाले का केस

Thu May 30 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली (dehli) से लगे नोएडा (Noida) में स्थित मशूहर जीआईपी मॉल (GIP Mall) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नोएडा के जीआईपी मॉल में एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) को 400 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े एक मामले में अटैच किया है। यह मामला मनी लॉड्रिग से जुड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved