• img-fluid

    विदिशा में सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत

  • March 20, 2022

    विदिशा। जिले के बासौदा में भाई दूज (Bhai Dooj) की खुशियां मातम में बदल गईं घर के सामने हादसे में पांच साल के मासूम सहित उसके मामा की मौत (maternal uncle’s death) हो गई ।



    जानकारी के अनुसार ईदगाह रोड पर रहने वाले 35 वर्षीय दिनेश का पांच साल का भांजा रूद्र घर के वाहर खेल रहा था। इसी दौरान रुद्र ने सड़क की ओर दौड़ लगा दी सडक पर सामने से एक कार आ रही थी। दिनेश अपने भांजे को बचाने के लिए दौड़े और उसे गोद में लेकर वापस आए उसी समय कार ने दोनों को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से दोनों की मौत हो गई।

    कार दिनेश के ताऊ के बेटे ब्रजेंद्र यादव चला रहा था । पुलिस ने बताया कि घटना घर के सामने ही हुई। दिनेश का भांजा रुद्र दौड़ लगाता हुआ सड़क पर पहुंच गया था जिसे बचाने में दिनेश भी कार की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया , जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना में भांजा रूद्र और मामा दिनेश दोनों की मौत हो गई। इस मामले में कार चालक ब्रजेंद्र यादव के खिलाफ धारा 279ए 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

     

    Share:

    रानी अवन्ती बाईः महान वीरांगना

    Mon Mar 21 , 2022
    – हेमेन्द्र क्षीरसागर अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी अवन्ती बाई ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। अपनी मातृभूमि की रक्षा की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 1857 की क्रान्ति में रानी अवन्ती बाई का वही योगदान है जो रानी लक्ष्मीबाई का है। इसी कारण रानी अवन्ती बाई की तुलना रानी लक्ष्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved