भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition in MP Assembly Umang Singhar) सीहोर (Sihore) अल्प प्रवास पर थे। इस दौरान सैकड़ा खेड़ी बाइपास पर आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित नर्रे (Sumit Narre) के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मामा तो चले गए, अब लाड़ली बहना भी जाने वाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के बाद लाड़ली बहना को संकल्प पत्र से गायब कर दिया। मुख्यमंत्री ने भी सदन में गोल-मोल जवाब दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि खातों में पैसा जाएगा, मगर मुझे नहीं लगता है लाड़ली बहनों को पैसा मिलेगा। आवास के फॉर्म भरवाए थे, न ही उन्हें घर मिलेगा न ही तीन हजार मिलेंगे। लाड़ली बहना भी जाने वाली है, बीजेपी वादाखिलाफी कर रही है।
उमंग सिंघार ने कहा, चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने अपना रंग बदल दिया। यह कहते हैं हमारी डबल इंजन की सरकार है। एक इंजन दिल्ली में जब जुड़ेगा तो यहां भी मंत्रिमंडल बनेगा। पूर्व सीएम शिवराज के बयानों को लेकर उमंग सिंघार ने कहा कि यह बीजेपी की अंदरुनी लड़ाई है। नए व्यक्ति को किया है, उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। बेरोजगारी, बैकलॉग पदों पर भर्ती या फिर पटवारी भर्ती मुददे को पूरी ताकत के साथ उठाया जाएगा।
आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित नर्रे ने उमंग सिंघार को पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर आदिवासी कांग्रेस उपाध्यक्ष भंवर सिंह कावरे, दुर्गा प्रसाद कुमरे, कपिल सूर्यवंशी, अभिषेक लोधी, गौरव मेवाडा, प्रशांत भैरवे, सुयश प्रताप तोमर, सचिन पटेल, राहुल रघुवंशी, मंगल वर्मा, विमलेश उइके, गबुलाल उइके, अंकित कौशल, मनीष लोधी, माधव सिंह कुमरे, दिनेश, रामदास परते, अनिल वेलवंशी, प्रिंस ठाकुर, लल्ला और आदित्य लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved