ज्वाइंट फैमिली…बड़े पिता के हाथ में घर का कारोबार
चाकू लेकर टूट पड़ा चाचा और भाई पर, हत्या करने के बाद हो गया फरार
इंदौर। महंगे मोबाइल (Expensive mobile) के लिए जब चाचा ने भतीजे को पैसे नहीं दिए तो उसने न केवल अपने चचेरे भाई की हत्या (murder) कर दी। बल्कि अपने चाचा पर भी चाकू (knife) से हमला कर उनकी जान लेने का प्रयास किया। पुलिस (police) के अनुसार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। घायल चाचा का उपचार जारी है, जबकि भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना पूर्व विधायक भल्लू यादव (Bhallu Yadav) के जिंसी क्षेत्र (Jinsi area) में स्थित ससुराल में हुई, जिसमें उनके साले ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं। इनकी जिंसी में शराब ठेकेदार को किराए पर दी गई दुकान है। संयुक्त परिवार में सबसे छोटे भाई जगदीश यादव (Jagdish Yadav) के पास ही पैसों का लेनदेन था। खर्च के रुपए भी वे ही परिवार के सभी सदस्यों को देते थे। कल उनके भाई रामेश्वर का बेटा अंकित उर्फ भोला यादव एक मोबाइल को खरीदने के लिए सवा लाख रुपए देने की जिद करने लगा। जब जगदीश ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो इस बात को लेकर जगदीश के बेटे गोल्डी पर आरोपी ने हमला कर दिया। बीच बचाव में आए जगदीश पर भी चाकू से हमला कर दिया। गोल्डी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि जगदीश का इलाज जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved