• img-fluid

    छतरपुर : युवती के घर में घुस चाचा-दादा को मारी गोली; फिर खुद को भी उड़ाया

  • October 09, 2024

    छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कुछ पहले एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर दो लोगों को गोली मारने के आरोपी भोला अहिरवार (Bhola Ahirwar) ने भी सुसाइड कर लिया। सुसाइड (Suicide) करने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो दर्दनाक है, इसलिए साझा नहीं की जा सकती है।

    मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को हुए गोलीकांड में एक नया मोड़ आ गया है। गोली कांड के आरोपी भोला अहिरवार ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोप खुद को गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच कर रही है।



    क्या था मामला
    छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराहा गांव में सोमवार को एक गोली कांड हुआ था। इस मामले में भोला अहिरवार नाम के एक युवक ने एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की थी। इस घटना में नाबालिग लड़की के दादा की मौके पर मौत हो गई थी जबकि नाबालिग के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भोला अहिरवार पर लगभग दो माह पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 76 के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह उसी मामले में राजीनामा को लेकर दवाब बना रहा था।

    सुबह खुद को मार ली गोली
    आरोपी भोला अहिरवार ने मंगलवार को पूछी गांव की सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। भोला ने खुद को मारने से पहले फेसबुक पर लगभग 300 शब्दों की शिकायत करते हुए एक पोस्ट भी की थी। पोस्ट में उसने बताया था कि किस तरह उसे सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने उसे परेशान किया और अपराधी बनाया। इसके साथ ही उसने लिखा था कि वह इसी पहाड़ी पर है पुलिस उससे आकर मिल सकती है।

    घटनास्थल पर बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के अलावा छतरपुर एसपी आगम जैन दिग सकवार के अलावा सागर रेंज के आईजीबी पहुंच गए। ऊंची पहाड़ी पर हुए इस घटनाक्रम में फिलहाल अभी जांच चल रही है। सब अभी भी पहाड़ी पर हैं और पुलिस घटना स्तर पर मौजूद है|

    खुद को मारते हुए एक वीडियो वायरल
    भोला अहिरवार का पहाड़ी पर खुद को गोली मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुछ सेकंड का है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि भोला हर बार ने खुद को कैसे कनपटी पर गोली मार ली।

    Share:

    CRPF ने बनाई बड़ी योजना, सेना के लिए 130 से ज्यादा बटालियनों का होगा पुनर्गठन

    Wed Oct 9 , 2024
    नई दिल्ली: ऑपरेशनल दक्षता (Operational Efficiency) में सुधार और जवानों को ज्यादा पारिवारिक समय देने के लिए सीआरपीएफ (CRPF) अपनी 130 से ज्यादा बटालियनों (Battalions) को फिर से संगठित कर रहा है. इसमें बटालियनों को भौगोलिक रूप से नजदीकी ग्रुप सेंटरों (Group Centres) से जोड़ना शामिल है. इस कदम का उद्देश्य आपूर्ति संबंधी समस्याओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved