• img-fluid

    बेलगाम Picup ने मचाया आतंक, मासूम बच्ची की मौत

  • August 05, 2021

    • माता-पिता सहित एक अन्य हुआ घायल

    जबलपुर। सिविल लाईन थाना क्षेत्रातंर्गत सर्किट हाउस नंबर-2 के समीप बीती देरशाम एक तेज रफ्तार बेलगाम पिकअप वाहन ने जमकर आतंक मचाया। आरोपी चालक ने पहले तो कैरब्हज के समीप एक स्कूटी सवार को टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया और उसके थोड़ी आगे जाकर एक बाईक सवार दंपत्ति को सामने टक्कर मार दी। जिसमें सवार दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गये, वहीं उनके छ: वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस ने बताया कि मशीन वाले बाबा घंटाघर निवासी जियाउद्दीन बीती शाम लवली होटल डिलाईट से कैरव्हज होते हुए अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसएम-8225 से घर वापस जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए-7834 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे जियाउद्दीन को चोटे आ गई और उसकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद तेज रफ्तार भाग रहे पिकअप वाहन चालक ने सर्किट हाउस के समीप व्हीएफजे कर्मी की बाईक क्रमांक एमपी 20 एमडब्ल्यू-4140 को टक्कर मार दी। जिससे व्हीएफजे कर्मी संजय डोंगेरे व उनकी पत्नि 29 वर्षीय वर्षा डोंगरे गंभीर रूप से घायल हो गये।

    बच्ची ने तोड़ा दम
    उक्त हादसे में अपने माता पिता के साथ जा रहीं व्हीएफजे कर्मी संजय डोंगरे की छ: बच्ची लीना उर्फ चीकू भी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। जिन्हें अन्य राहगीरों की मदद से तत्काल ही समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची लीना को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में फैक्ट्री कर्मी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शिकायतों पर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

    Share:

    पूर्व कांग्रेसी नेता रोशन बेग के घर पर ईडी का छापा, पोंजी स्कीम घोटाले के मामले में चल रही पूछताछ

    Thu Aug 5 , 2021
    बंगलूरू। पूर्व कांग्रेसी नेता व कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग के बंगलूरू स्थित उनके आवास पर गुरुवार को प्रर्वतन निदेशालय ने छापा मारा है।  सूत्रों के मुताबिक ईडी की यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के आई-मॉनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) पोंजी घोटाले से संबंधित है। इस मामले में सीबीआई भी छापेमारी कर चुकी है और रोशन बेग को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved