img-fluid

बिहार में बेलगाम हुए अपराधी, अब गोपालगंज में 8 साल के छात्र की हुई हत्या

August 20, 2023

फुलवरिया: बिहार (Bihar) में अपराधी बेलगाम (Belgam) हो गये हैं. हत्या (Death) का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब गोपालगंज (Gopalganj) के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला (Majirwa Art) के न्यू ज्ञान लोक कंपीटिशन आवासीय विद्यालय के छात्र की हत्या से मामला गरमा गया है. मृतक छात्र आर्यन कुमार का शव स्कूल परिसर से मिला है. आर्यन कुमार के पिता का नाम धर्मेंद्र सिंह है. वह भोरे थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के निवासी हैं.

आर्यन कुमार का 20 दिन पहले इस विद्यालय में प्रवेश लिया था. इस हत्याकांड के बाद स्कूल के संचालक पंचा लाल गुप्ता का कहीं पता नहीं है. मृत छात्र आर्यन कुमार का खून से लथपथ शव न्यू ज्ञान लोक कंपीटिशन आवासीय विद्यालय की छत पर मिला था.

हत्याकांड के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है. उन्होंने हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार को घटना स्थल पर भेजा है. वहीं, मृत छात्र के परिवार के लोगों का कहना है कि छात्र का पहले मर्डर किया और फिर उसका शव छत पर फेंक दिया गया.

दूसरी ओर, 8 वर्षीय छात्र आर्यन की हत्या के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात स्वयं जांच की मॉनिटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से वारदात की जांच करने के बाद पुलिस एक-एक सबूत को इकट्ठा करेगी और हत्याकांड का खुलासा करेगी.


हेड क्वार्टर डीएसपी ज्योति कुमारी ने जांच के बाद बताया कि लगभग कांड का खुलासा हो चुका है और हत्यारा विद्यालय का ही है. ज्योति कुमारी ने बताया कि पहले उसे ईंट से मारा गया है. उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है.

हेडक्वार्टर डीएसपी ज्योति कुमारी के मुताबिक डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की है. उन्होंने कहा कि पूरी हत्याकांड की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है और हत्याकांड के हर पहलु को देखा जा रहा है. जांच में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बताया जाता है कि इस विद्यालय में लगभग 400 बच्चे नामांकित है और 85 बच्चे हॉस्टल में रहते थे. वहीं, शनिवार होने के कारण हॉस्टल के बच्चे लगभग घर चले गए थे. कुछ ही बच्चे हॉस्टल में थे. डीएसपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में घटना लगभग साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाता और मृत छात्र की हत्या का अपराधी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share:

WhatsApp पर अब फोटो का कैप्शन भी कर सकेंगे एडिट, जानें कैसे करेगा काम

Sun Aug 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । यदि आप मैसेजिंग (messaging) और टेक्सटिंग (texting) के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर (Good News) है। व्हाट्सएप एक नए फीचर (feature) पर रोलआउट (roll out) कर रहा है, जो यूजर्स को फोटो और मीडिया के कैप्शन को एडिट करने की सुविधा देगा। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved