• img-fluid

    राजधानी में Unlock होते ही बेलगाम हुए अपराधी

    June 04, 2021

    • तीन दिन में दो हत्या, एक हत्या का प्रयास हुआ

    भोपाल। राजधानी में अपराधी (Criminal) बेलगाम हो चुके हैं। अनलॉक (Unlock) होते ही तीन दिन के भीतर एक महिला और एक युवक को मौत के घाट उतारा जा चुका है। जबकि एक किन्नर को हिस्ट्री शिटर (History Shitter) बदमाश ने सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। वहीं तीन दिन में बलात्कार और छेडख़ानी की एक दर्जन से अधिक एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी हैं।
    जानकारी के अनुसार एक जून को अनलॉक (Unlock) होते ही अशोका गार्डन इलाके में रोहित कबाड़ी और उसके साथियों ने आधा दर्जन वाहनों में तोडफ़ोड़ कर रंगदारी मांगी। दोनों हाथों में तलवार लेकर बदमाश रोहित ने दो व्यापारियों के साथ मारपीट की। तीन दिन पहले बिलखिरिया इलाके में मुंशीलाल यादव (Munshilal Yadav) को दीपक परिहार (Deepak Parihar) नाम के युवक ने पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने मुंशी के आठ सौ रुपए हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया। बीती रात नजीराबाद में 35 वर्षीय कैदार बाई को देवर सुनील ने कुल्हाणी से वार कर जान से मार दिया। मंगलवार को शहर के हिस्ट्री शिटर बदमाश मुन्ना मजिस्ट्रेड ने सिमरन नाम की किन्नर को साथ न चलने से नाराज होकर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया।

    Share:

    राष्ट्रीय OBC आयोग ने स्वास्थ्य आयुक्त और संचालक NHM को भेजा Notice

    Fri Jun 4 , 2021
    भर्ती में ओबीसी को 6 फीसदी और ईडब्ल्यूएस को 22 फीसदी आरक्षण देने का मामला भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत प्रदेश में की जा रहीं भर्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग को संविधान के अनुरूप आरक्षण नहीं दिए जाने पर राष्ट्र्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने स्वास्थ्य संचालक एवं मिशन संचालक NHM को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved