उज्जैन। बोर्ड परीक्षाओं का दौर चल रहा है। पांचवी-आठवीं की परीक्षाएं भी अगले सप्ताह में शुरू होंगी। ऐसे में बिजली कंपनी की मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल से छात्र व अभिभावक परेशान हैं। सभी चाहते हैं कि परीक्षा के दौर में बिजली कंपनी अंधेरा करना बंद कर दें।
10वीं 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं अभी एक सप्ताह से ज्यादा समय और चलेंगी इसके साथ ही अन्य कक्षाओं की प्रमुख परीक्षा अगले सप्ताह से शुरू हो रही है। कॉलेजों में भी परीक्षा का दौर लगातार चल रहा है। ऐसे में शहर में बिजली कंपनी का मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल करना छात्रों अभिभावकों दोनों को परेशान कर रहा है। कई कालोनियों में आधे घंटे तक अंधेरा रहता है, जिसके कारण परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, वहीं महिलाएं भी सुबह के कामकाज में प्रभावित हुई। अब मांग की जा रही है कि परीक्षा के समय छात्र हित को देखते हुए मेंटेनेंस के काम को रोक दिया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved