img-fluid

स्कूल की फीस नहीं भर पाए पिता ने की आत्महत्या …

June 01, 2022

  • स्कूल वालों पर आरोप…फीस भराने के लिए बनाया दबाव, बोले- आपकी बच्ची ने हमारे स्कूल में तीसरी की पढ़ाई जरूर की, लेकिन मानेंगे दूसरी की ही छात्रा

इंदौर। एक बेबस और गरीब पिता ने सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे वजह स्कूल वालों द्वारा फीस को लेकर दबाव बनाना बताया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।
एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अमित नामक एक व्यक्ति को जहर खाने के चलते अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।


सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमित मजदूरी करता था। उसकी बच्ची ने इस साल निजी स्कूल में पढ़ाई की, जिसकी सालभर की फीस अमित नहीं भर पाया था। फीस को लेकर स्कूल वाले उस पर दबाव बनाने लगे। वह क्षेत्रीय नेताओं के पास भी गया, लेकिन मदद नहीं मिली। बाद में उसे स्कूल वालों ने धमकाया कि अगर फीस नहीं भरी तो सालभर जो तुम्हारी बेटी ने तीसरी की पढ़ाई की उसे नहीं माना जाएगा।

बच्ची को केवल दूसरी पास ही माना जाएगा। यही नहीं, उसे चौथी कक्षा में एडमिशन भी नहीं मिलेगा। इसी से त्रस्त होकर अमित ने सुबह जहर खा लिया। उधर एक अन्य मामले में पाटनीपुरा के रहने वाले सेवकराम की भी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि उसने जहरीला पदार्थ निगला होगा। पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिनों से तकलीफ में था।

Share:

282 मतदान केन्द्र पंचायतों में संवेदनशील घोषित

Wed Jun 1 , 2022
इन्दौर। जिला पंचायत चुनाव (district panchayat election) के नामांकन जमा (nomination submission) करने का सिलसिला शुरू हो गया। दूसरे दिन कल 37 पदों के लिए नामांकन जमा हुए, जिसमें 14 सरपंच और 23 पंच पदों के नामांकन शामिल हैं। वहीं 282 मतदान केन्द्र संवेदनशील भी घोषित किए गए हैं। आयोग ने मतपत्रों के रंग भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved