• img-fluid

    UN : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले, ‘युद्धविराम के बजाय पूर्ण शांति स्थापित करने के प्रयास हो’

  • September 26, 2024

    न्यूयॉर्क। यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वैश्विक नेताओं से आग्रह किया कि वे उनके देश के साथ खड़े हों और रूस (Russia) के साथ युद्धविराम (ceasefire) के बजाय वास्तविक, न्यायपूर्ण शांति स्थापित करने की कोशिश करें। संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं को बहाल करने के अपने दो साल पुराने प्रस्ताव को अपनाने का आह्वान किया।

    ‘संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन होना चाहिए’
    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हमें संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करना चाहिए और यूक्रेन के अधिकार, उसकी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की गारंटी देनी चाहिए। हमें रूस के कब्जे को खत्म करने की जरूरत है। शांति की तलाश के लिए कोई भी समानांतर या वैकल्पिक प्रयास, वास्तव में, युद्धविराम के प्रयास हैं और इनसे पूर्ण शांति नहीं आ सकती। जब कोई वैकल्पिक प्रस्ताव आधे-अधूरे मन से पेश किया जाता है तो उस वक्त यूक्रेन के लोगों की पीड़ा और दर्द को अनदेखा किया जाता है। साथ ही यह पुतिन को वह राजनीतिक जगह देता है, जो उन्हें युद्ध जारी रखने की सहूलियत देता है, साथ ही दुनिया के देशों पर दबाव बनाने की भी सुविधा देता है।’

    सभी देशों से मांगा समर्थन
    उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में, युद्ध और शांति के मामलों को सही मायने में और निष्पक्ष रूप से हल करना असंभव है क्योंकि सुरक्षा परिषद में बहुत कुछ वीटो शक्ति पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि जब हमलावर वीटो शक्ति का प्रयोग करता है, तो संयुक्त राष्ट्र युद्ध को रोकने में शक्तिहीन हो जाता है। उन्होंने कहा कि ‘मैं दुनिया के सभी देशों से समर्थन मांग रहा हूं। हम दुनिया को विभाजित नहीं करते हैं। मैं आपसे भी यही मांग करता हूं – दुनिया को विभाजित न करें। एकजुट राष्ट्र बनें, और इससे हमें शांति मिलेगी।’

    Share:

    विधवा महिला को श्रृंगार की क्या..., पटना हाईकोर्ट की टिप्‍पणी पर भड़का SC, कहीं ये बात

    Thu Sep 26 , 2024
    नई दिल्‍ली । उच्चतम न्यायालय(Supreme Court) ने मेकअप सामग्री(Makeup Ingredients) और एक विधवा के बारे में एक हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी (Observation made by the High Court)को ‘अत्यधिक आपत्तिजनक’ (‘Highly objectionable’)करार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि ऐसी टिप्पणी एक अदालत से अपेक्षित संवेदनशीलता और तटस्थता के अनुरूप नहीं है। न्यायालय 1985 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved