संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General) एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guteres) ने यूक्रेन (Ukraine) के मारियुपोल में (In Mariupol) अजोवस्टल स्टील प्लांट (Ajovastal Steel Plant) से नागरिकों को सुरक्षित निकालने (Evacuation of Civilians) का स्वागत किया है (Welcomes) ।
संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने कहा, “मुझे खुशी है कि संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति द्वारा सफलतापूर्वक समन्वित एक ऑपरेशन में मारियुपोल में अजोवस्टल स्टील प्लांट से 100 से अधिक नागरिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है।”
गुटेरेस ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि कीव और मास्को के साथ निरंतर समन्वय से और अधिक मानवीय ठहराव आएंगे, जो नागरिकों को लड़ाई से सुरक्षित मार्ग और उन लोगों तक पहुंचने में मदद करेंगे जहां सबसे ज्यादा जरूरत है।” समाचार के अनुसार, रूस और यूक्रेन दोनों सेनाओं ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन के मारियुपोल शहर से 100 से अधिक लोगों को निकाला गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved