डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले ने जहां भारत को झकझोर कर रख दिया है, वहीं अब इस पर संयुक्त राष्ट्र से भी सख्त प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि नागरिकों पर हमले किसी भी स्थिति में बर्दाश्त करने के लायक नहीं हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने महासचिव की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि महासचिव जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए सशस्त्र हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए. गुटेरेस ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में वैध नहीं है और यह मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है.”
इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं. हमले में 17 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. अटैक दोपहर के समय बैसरन में हुआ, जो पहलगाम के पास स्थित एक घास का सुंदर मैदान है और जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह 2019 के पुलवामा के बाद सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है.
इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने ली है. चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने पर्यटकों से उनकी पहचान पूछी और फिर गोलियों की बौछार कर दी. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब घाटी में पर्यटन का चरम समय चल रहा है और कई देश अपने नागरिकों को वहां भेज रहे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved