img-fluid

Egypt पहुंचे UN महासचिव गुटेरेस ने किया अस्पताल का दौरा, फलस्तीनियों की हालत पर जताई चिंता

March 24, 2024

काहिरा (Cairo)। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary-General Antonio Guterres) मिस्र के दौरे (Egypt visits) पर हैं। इस दौरान उन्होंने मिस्र के अल अरिश शहर (Al Arish city of Egypt) के एक अस्पताल का दौरा किया, जिसमें फलस्तीनी लोगों का इलाज (Treatment of the Palestinian people) हो रहा है। वहां की हालत पर उन्होंने दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस हालत को अब तक की सबसे खराब हालत करार दिया है। इस दौरान एक बार फिर इस्राइल और हमास (Israel and Hamas war) के बीच जारी युद्ध के बीच उन्होंने युद्धविराम की मांग दोहराई। गौरतलब है कि सात अक्तूबर से दोनों पक्षों के बीच युद्ध जारी है, जब हमास ने इस्राइली शहर पर ताबड़तोड़ 5000 से अधिक रॉकेट बरसाए। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 33,000 लोगों की मौत हो गई है।


एक बार फिर युद्धविराम के लिए कतर में बैठक
कतर में एक बार फिर अस्थाई युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए चर्चा हो रही है। बैठक में सीआईए निदेशक बर्न्स, कतरी पीएम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल थानी और मिस्र के खुफिया मंत्री कामेल शामिल हैं। बैठक के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस्राइली प्रतिनिधिमंडल को मंजूरी दे दी है। मोसाद निदेशक बार्निया इस्राइली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद छठा दौरा
अमेरिकी विदेश मंत्री सऊदी अरब के बाद गुरुवार को मिस्त्र के दौरे पर गए थे। उन्होंने इस दौरान वहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि एंटनी ब्लिकंन इस्राइल का दौरा भी करेंगे और इस्राइली सरकार के साथ बंधकों की रिहाई के प्रयासों पर बात करेंगे। साथ ही ब्लिंकन गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के प्रयासों पर भी बात करेंगे। इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिकी विदेश मंत्री का पश्चिम एशिया का यह छठा दौरा है।

गाजा में युद्धविराम पर यूएन में मतदान की तैयारी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान गाजा में मानवीय युद्धविराम की मांग वाले प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए तैयार है। हालांकि, अमेरिका ने चेताया है कि इस तरह के कदम से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने के इस्राइल के प्रयासों को झटका लग सकता है। परिषद में भारतीय समयानुसार रविवार तड़के मतदान होने की संभावना है। परिषद के 10 निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को रूस व चीन का समर्थन प्राप्त है जबकि दोनों देशों ने शुक्रवार को गाजा में तत्काल युद्धविराम संबंधी एक अमेरिकी प्रस्ताव पर वीटो का इस्तेमाल किया था। संयुक्त राष्ट्र में 22 देशों के अरब समूह ने परिषद के सभी 15 सदस्यों से ‘एकता व तत्परता के साथ कार्य करने, रक्तपात को रोकने, मानव जीवन की रक्षा करने’ के संकल्प के साथ मतदान करने की अपील की।

अस्पताल पर इस्राइली हमले में अब तक गाजा के 170 बंदूकधारी मारे गए…
वहीं, दूसरी तरफ गाजा के मुख्य अस्पताल के आसपास इस्राइली हमलों में अब तक गाजा के 170 से अधिक लड़ाकों की मौत हो चुकी है।

Share:

होली के दिन अपने फोन का इस तरह रखे ध्‍यान, वरना केमिकल्स पहुंचा सकते हैं नुकसान

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । रंगों का त्योहार होली (Holi) आ गया है और इस दौरान रंग खेलने के अलावा ढेरों फोटोज क्लिक करने या वीडियोज रिकॉर्ड करने के लिए आप भी बेताब होंगे। भले ही आपका स्मार्टफोन (smart fone) वाटर रेसिस्टेंस IP रेटिंग के साथ आता हो लेकिन रंगों में मौजूद केमिकल्स या फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved