• img-fluid

    US : NASA की चेतावनी से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, लोगों ने लिखा- इस बार धोखा मत देना

  • September 17, 2024

    वाशिंगटन । ‘धरती खा गई या आसमान निगल गया…’ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (US space agency NASA) ने ऐसी क्या चेतावनी(warning) दी कि सोशल मीडिया (Social media)में मीम्स की बाढ़ (flood of memes)आ गई। नासा ने हाल ही में कहा था कि चट्टान जितनी विशाल आकार का क्षुद्रग्रह धरती की तरफ से तेजी से बढ़ रहा है और 15 सितंबर को टकरा सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और क्षुद्रग्रह धरती के बगल से होकर निकल गया। हालांकि नासा ने यह भी कहा था कि क्षुद्रग्रह के धरती पर टकराने की संभावना बहुत कम है। लोगों ने सोशल मीडिया पर नासा की चेतावनी का जमकर मजाक उड़ाया है। लोगों ने पूछा- इस बार धोखा मत देना…

    नासा ने चेतावनी जारी की थी कि 2024 ON नाम का विशाल क्षुद्रग्रह 40,233 किमी/घंटा की स्पीड से धरती की तरफ बढ़ रहा है। इसका आकार क्रिकेट स्टेडियम जितना विशाल है। इसके 15 सितंबर के दिन धरती से टकराने की संभावना जताई गई थी। हालांकि नासा ने यह भी कहा था कि क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने की संभावना कम है। विशाल क्षुद्रग्रह का पता बीते 27 जुलाई को लगा था। हालांकि क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बगल से होकर निकल गया।


    अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया कि हर बार क्षुद्रग्रह चूक क्यों रहा है? एक यूजर ने मशहूर हिंदी फिल्म हेरा-फेरी में परेश रावल का वो डायलॉग शेयर करते हुए लिखा- अब तक को उसे आ जाना चाहिए था।

    एक अन्य यूजर ने सनी देओल के मशहूर “तारीख पर तारीख” डायलॉग को नासा की चेतावनी से जोड़ा। यूजर ने लिखा- तारीख पर तारीख मिलती रहती है लेकिन क्षुद्रग्रह धरती पर नहीं टकराता मीलॉर्ड…।

    एक अन्य यूजर ने सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के दौरान गेंद को छोड़ने की तस्वीर जारी कर मीम्स को और मजेदार बना दिया। एक अन्य ने रजनीकांत की फिल्म के उनके हास्यास्पद डायलॉग को शेयर किया।

    Share:

    आरजी कर घोटाले मामले में ममता बनर्जी के विधायक पर ED का शिकंजा, घर पर की छापेमारी

    Tue Sep 17 , 2024
    कोलकाता । कोलकाता (Kolkata) के सरकारी अस्पताल आरजी कर घोटाला मामले (RG Tax Scam Cases) में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की पार्टी के विधायक सुदीप्तो रॉय (MLA Sudipto Roy) पर शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी (ED) के अधिकारियों ने उनके घर छापेमारी की है। इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved