न्यूयॉर्क । चीन की लद्दाख के बाद सिक्किम के नाकुला इलाके में घुसपैठ की कोशिशों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने सिक्किम में चीनी घुसपैठ की कोशिशों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि चीन और भारत दोनों ही सीमा पर तनाव की स्थिति को आपसी संवाद के जरिए कम करेंगे।
उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि भारतीय सेना के अनुसार बीस जनवरी को मामूली मुठभेड़ के बाद दोनों ही देशों ने कमांडिंग ऑफीसर के स्तर पर मामला सुलझा लिया है।
उल्लेखनीय है कि सिक्किम के नाकुला इलाके में सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया है। इस नाकाम कोशिश के दौरान दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच टकराव भी हुआ। जिसमें बीस चीनी सैनिक घायल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved