• img-fluid

    UN ने ‘भांग’ को किया बेहद खतरनाक ड्रग्स की कैटेगरी से बाहर

  • December 04, 2020

    जिनेवा । संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ (United Nations Association) में हुए एक ऐतिहासिक मतदान के बाद भांग (Cannabis) को उन ड्रग्स की लिस्ट से हटा दिया गया है जिसमें हेरोइन जैसे खतरनाक ड्रग्स भी शामिल थे. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद UN ने भांग के मेडिकल फायदों पर गहनता से चर्चा की थी. जिसके बाद UN ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.

    27 देशों ने किया फैसले का समर्थन
    दरअसल, भांग को प्रतिबंधित मादक पदार्थों की लिस्‍ट से निकाले जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने मतदान भी कराया था. इसमें 27 देशों ने भांग को लिस्ट से हटाए जाने के पक्ष में वोट दिए. जबकि 25 सदस्‍यों ने इसके ख‍िलाफ मतदान किया. इस ऐतिहासिक वोटिंग के दौरान अमेरिका और ब्रिटेन ने बदलाव के पक्ष में मतदान किया. वहीं भारत, पाकिस्‍तान, नाइजीरिया और रूस ने इस बदलाव का विरोध किया था.

    खतरनाक ड्रग्स की लिस्ट से भांग का नाम हटाया
    बताते चलें कि इस लिस्ट में उन सभी ड्रग्स को रखा जाता है जो बेहद एडिक्टिव होते हैं या इंसानों के स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होते हैं और जिनके मेडिकल फायदे बेहद कम या ना के बराबर होते हैं. अब इस लिस्ट से भांग को हटा लिया गया है. हालांकि यूएन के कानून के अनुसार, भांग को अब भी गैर मेडिकल इस्तेमाल के तौर पर एक प्रतिबंधित ड्रग ही माना जाएगा.

    भांग से बनी दवाओं का बढ़ेगा इस्तेमाल
    जानकरों की मानें तो UN के इस फैसले के बाद भांग से बनी दवाओं के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा भांग को लेकर साइंटिफिक रिसर्च को भी काफी बढ़ावा मिलेने की उम्मीद है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कई देश भी भांग और गांजे के इस्तेमाल को लेकर अपनी पॉलिसी में बदलाव ला सकते हैं.

    50 से अधिक देशों ने भांग की मेडिकल वैल्यू का समझा
    गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से भांग और गांजे के मेडिकल फायदों को लेकर चर्चा काफी तेज हुई हैं. ऐसे में फिलहाल 50 से अधिक देशों ने भांग की मेडिकल वैल्यू को समझते हुए इसे किसी ना किसी तरह वैध करार दिया है. कनाडा, उरुग्वे और अमेरिका के 15 राज्यों में इसके रिक्रिएशनल और मेडिकल इस्तेमाल को वैध किया जा चुका है. वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि भारत में गैर-कानूनी रूप से गांजे की दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में जमकर खपत होती है. हालांकि ये अब भी देश में प्रतिबंधित बना हुआ है.

     

    Share:

    दिल्ली में हर चौथे व्यक्ति को लगेगा कोरोना का टीका

    Fri Dec 4 , 2020
    नई दिल्‍ली ।  दिल्ली (Delhi ) में पहले चरण में हर चौथे व्यक्ति को कोरोना वायरस का टीका (Corona vaccine) लगेगा। वैक्सीन आने से पहले सरकार ने सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में टीके का भंडारण किया जाएगा और मोहल्ला से लेकर पॉलीक्लीनिक तक में टीकाकरण चलेगा। पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved