• img-fluid

    UN ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर किया 6.9 फीसदी

  • May 17, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यव्स्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations organisation) ने साल 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अनुमान को संशोधित कर 6.9 फीसदी कर दिया है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने जनवरी में 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 6.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।


    संयुक्त राष्ट्र संघ ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के पूर्वानुमान में संशोधन कर साल 2024 में इसके लगभग 7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि मजबूत सार्वजनिक निवेश और लचीले निजी उपभोग के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी बनी रहेगी।

    संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2024 में 6.9 फीसदी की विकास दर से बढ़ेगी, जबकि 2025 में यह दर 6.6 फीसदी रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत घरेलू मांग और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी मजबूत विकास का भारत को फायदा मिला है। वहीं, वैश्विक अर्थव्यवस्था 2024 में 2.7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो जनवरी के पूर्वानुमान से 0.3 फीसदी ज्यादा है।

    उल्लेखनीय है कि मूडीज ने इसी हफ्ते चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 फीसदी और बीते वित्त वर्ष 2023-245 के लिए वास्तविक जीडीपी अनुमान को संशोधित कर 8 फीसदी कर दिया है।

    Share:

    पांचवें राष्ट्रीय वाटर अवार्ड के लिए इंदौर जिले का चयन

    Fri May 17 , 2024
    इंदौर (Indore)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय (Central Jal Shakti Ministry) द्वारा पांचवें राष्ट्रीय वाटर अवार्ड (Fifth National Water Award) के लिए प्राप्त नामांकनों के परीक्षण उपरांत बेस्ट नॉमिनेशंस की शॉर्ट लिस्टिंग (Short listing of best nominations) पश्चात वेस्टर्न जोन में तीन जिले ग्राउंड ट्रूथिंग के लिए चयनित हुए हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर एवं रतलाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved