नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (newly elected President of the United Nations General Assembly) मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Maldivian Foreign Minister Abdulla Shahid)तीन दिन की यात्रा पर आज गुरुवार को नई दिल्ली आयेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें नवनियुक्त अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद की यह पहली विदेश यात्रा है।
अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
मोहम्मद शाहिद संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने आगामी कार्यकाल की प्राथमिकताओं के बारे में इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्डअफेयरस में 23 जुलाई को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एक व्याख्यान भी देंगे। व्याख्यान का विषय है ‘आशा का अध्यक्षीय कार्यकाल-कोरोना महामारी और बहुपक्षीय विश्व व्यवस्था में सुधार’।
मोहम्मद शाहिद गत जून महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। वे सितंबर में अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved