img-fluid

पकिस्तान में मानवाधिकारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र चिंतित, ये कहा……….

September 09, 2020

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष निकाय ने पाकिस्तान में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, विशेषकर महिलाओं को लेकर खतरों पर चिंता जतायी है। इसके साथ ही निकाय ने पाकिस्तान के नेतृत्व से आह्वान किया कि वह धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काए जाने की निंदा करे तथा विभिन्न प्रकार की विचारधाराओं का सम्मान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करे।

मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता रूपर्ट कोविल ने जिनेवा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार निकाय पाकिस्तान में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, खासकर महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को भड़काने के कई मामलों से चिंतित है।

उन्होंने कहा कि निकाय ऐसे मामलों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से नजर रख रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा कि ईशनिंदा के आरोप विशेष रूप से चिंता पैदा करने वाले हैं क्योंकि इसमें आरोपी के खिलाफ हिंसा का खतरा बढ़ जाता है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार निकाय ने पाकिस्तानी नेतृत्व से धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काए जाने की निंदा करने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा लगता है कि व्यक्तिगत या राजनीतिक रूप से बदला लेने के लिए ईशनिंदा कानून के उपयोग में वृद्धि हुयी है।

बयान में कहा गया है कि पिछले साल अपनी रिपोर्टिंग को लेकर कम से कम चार पत्रकारों और ब्लॉगरों की हत्या कर दी गयी। उनमें से एक अरूज इकबाल भी थीं जिनकी लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी क्योंकि उन्होंने अपना समाचार पत्र शुरू करने की बात की थी

Share:

ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया

Thu Sep 10 , 2020
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। बता दें कि ट्रंप को यूएई शांति समझौते में उनकी भूमिका के लिए, नार्वे के एक सांसद क्रिस्चियन टायब्रिंग-गेजेड द्वारा नामित किया गया है। ट्रंप की मध्यस्थता के कारण ही समझौता हो पाया था। इजराइल और यूएई ने 13 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved