img-fluid

संयुक्त राष्ट्र और अन्य देश एकजुट हों गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के लिए : एम.के. स्टालिन

October 19, 2023


चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Tamilnadu CM) एम.के. स्टालिन (MK Stalin) ने गाजा पट्टी में (In Gaza Strip) युद्ध समाप्त करने के लिए (To End the War) संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों (UN and Other Countries) से एकजुट होने का आह्वान किया (Called for Unity) । उन्होंने इजरायल और हमास संघर्ष को लेकर अपनी पोस्ट में कहा, “युद्ध क्रूर है। इरादे चाहे जो भी हों, सबसे पहले निर्दोष लोग ही प्रभावित होते हैं।”


मुख्यमंत्री स्टालिन ने यह भी कहा कि पिछले दस दिनों के दौरान गाजा में युद्ध ने दुनिया को परेशान कर दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “अपनी जान के डर से    लाखों लोगों का गाजा छोड़ने का दृश्य, पूरी तरह से ध्वस्त मकान, गंभीर रूप से घायल बच्चों और भोजन और पानी के बिना रह रहे लोगों की चीख ने आत्‍मा को झकझोर दिया है।”

तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक अस्पताल पर हमला करने और लोगों को मारने में युद्ध के नियमों का पालन नहीं करने के लिए इजरायल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें छोटे बच्चों सहित कई लोगों की जान चली गई। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि यह हमला युद्ध के अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के खिलाफ है।” युवा द्रमुक नेता ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने और इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी पर युद्ध को समाप्त करने का भी आह्वान किया।

Share:

सुंदर पिचाई का बड़ा ऐलान- गूगल भी बनाएगा भारत में फोन

Thu Oct 19 , 2023
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) ने भी अब अपना फोन भारत में मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing in India) करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बारे में खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने दी है. उन्होंने यह तक बता दिया है कि गूगल का पहला मेक इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved