नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की नई पेस सनसनी उमरान मलिक (Umran Malik) दिनों दिन अपनी गेंदबाजी से नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. उमरान ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसकी रफ्तार से 24 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. 22 वर्षीय उमरान मलिक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार का जादू दिखाया. उन्होंने इस मुकाबले में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी. उमरान ने इसके साथ हमवतन पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीनाथ ने 1999 के विश्व कप में 154.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. तब वह वर्ल्ड कप के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज थे.
उमरान ने अब श्रीनाथ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले उमरान मलिक आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वह 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं. उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए . पॉवरप्ले में जहां मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया वहीं बीच के ओवरों में उमरान ने अपनी तेजी से लंकाई गेंदबाजों को चौंकाया.
उमरान मलिक के विकेट लेने की क्षमता ने काफी प्रभावित किया है. वह मिडिल ओवर में रनों पर अंकुश लगाने में माहिर हैं. निचले क्रम के बैटर को उनकी गेंदबाजी के सामने टिकना मुश्किल हो जाता है. उमरान ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में 6 वनडे में 10 विकेट लिए हैं जबकि 6 टी20 में उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved