• img-fluid

    उमरान मलिक की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल 2022 की सबसे तेज बॉल डाली

  • May 06, 2022

    नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हुआ. इस मैच में इतिहास रचा गया, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के उमरान मलिक (Umran Malik ) ने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ बॉल (Fastest Ball) डाली है. दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर में उमरान मलिक ने 157 KMPH की रफ्तार से बॉल डाली. ये इस सीजन की सबसे तेज़ डिलीवरी थी.


    उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में लगातार धूम मचाई है और अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान किया है. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उमरान मलिक ने आखिरी ओवर डाला. इस ओवर की लगभग हर बॉल 150 से ऊपर की स्पीड वाली थी.

    उमरान मलिक का आखिरी ओवर-
    • 19.1 ओवर- 153 KMPH
    • 19.2 ओवर- 145 KMPH
    • 19.3 ओवर- 154 KMPH
    • 19.4 ओवर- 157 KMPH
    • 19.5 ओवर- 156 KMPH

    हालांकि, उमरान मलिक भले ही फुल स्पीड से बॉलिंग कर रहे हों लेकिन इस ओवर में जमकर रन भी बरसे. 157 KMPH स्पीड वाली बॉल पर दिल्ली कैपिटल्स के रॉवमैन पावेल ने चौका मारा था. जबकि इस पूरे ओवर में 19 रन बने थे.

    आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ डिलीवरी
    • शॉन टैट- 157.71 KMPH
    • उमरान मलिक- 157.00 KMPH
    • एनरिक नॉर्किया- 156.22 KMPH
    • उमरान मलिक- 156.00 KMPH
    • एनरिक नॉर्किया- 155.21 KMPH
    • उमरान मलिक- 154.80 KMPH

    आपको बता दें कि उमरान मलिक ने लगातार आईपीएल 2022 में तूफानी स्पीड से बॉलिंग की है. वह लगभग हर मैच में सबसे तेज बॉलिंग के लिए अवॉर्ड भी ले चुके हैं. इसी आईपीएल में एक इंटरव्यू के दौरान उमरान मलिक ने कहा था कि वह जल्द ही 155 की स्पीड को पार करना चाहते हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में ऐसा कर भी दिया.

    हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए इस मैच में उमरान मलिक काफी महंगे साबित हुए. उमरान मलिक ने गुरुवार को अपने चार ओवर में 52 रन दिए. डेविड वॉर्नर ने उनके एक ओवर में 21 रन बनाए, जबकि रॉवमैन पावेल ने 19 रन कूट दिए.

    Share:

    पश्चिम बंगाल में अमित शाह का ममता पर निशाना, कहा- कोरोना खत्म होते ही लागू करेंगे CAA

    Fri May 6 , 2022
    सिलीगुड़ी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) दौरे पर हैं. उन्होंने सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझती है कि CAA […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved