नई दिल्ली। शीर्ष भारतीय अंपायर (Indian Umpire) नितिन मेनन (Nitin Menon) और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पॉल रीफेल (Paul reifel) निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से हट गए हैं।
अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल (ICC Elite Panel) में एकमात्र भारतीय मेनन की हाल ही में इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारत (India) की घरेलू श्रृंखला के दौरान अंपायरिंग के लिए काफी तारीफ की गई थी। मेनन की मां और पत्नी ने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसलिए उन्होंने अपने परिवार के साथ रहने के लिए इंदौर के लिए उड़ान भरी।
वहीं रीफेल ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के यात्रा प्रतिबंध लगाने के कारण आईपीएल से हटने का निर्णय किया। मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था।
हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही कई स्थानीय अंपायरों को बैक-अप के रूप में रखा है। इसलिए मेनन और रीफेल के हटने से लीग के आयोजन में कोई खास दिक्कत नहीं आएगी।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा भारत में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए पहले ही आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गये हैं। बीसीसीआई ने हालांकि आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जैव सुरक्षित वातावरण में सुरक्षित हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved