चेन्नई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले की तरह आक्रामक और जोश में नजर आ रहे हैं। पहले टेस्ट में शांत और बदले-बदले से नजर आए विराट इस टेस्ट में बिल्कुल विपरीत नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दर्शकों के साथ इशारे-इशारे में मस्ती करने वाले विराट तीसरे दिन के पहले सत्र में एक बात को लेकर नाराज हो गए और अंपायर से उलझ गए।
चेपॉक में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले फिल्ड अंपायर नितिन मेनन ने कोहली को पिच के संवेदनशील क्षेत्र में दौड़ने की वजह से चेतावनी दी। मेनन ने उन्हें रन भागने के दौरान उस इलाके में नहीं जाने के लिए कहा। लेकिन विराट को ये चेतावनी पसंद नहीं आई और उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। विराट थोड़ी देर के लिए मेनन से बहस करते दिखे।
— Sandybatsman (@sandybatsman) February 15, 2021
बात करें पूरी घटना की तो लंच से एक ओवर पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डैन लॉरेंस को गेंद थमाई। लॉरेंस की चौथी गेंद पर अश्विन ने शॉट खेलकर तीन रन के लिए भागना शुरू किया। इसी दौरान तीसरे रन के समय कोहली लेग साइड से ऑफ की तरफ भागते नजर आए और इस दौरान वे संवेदनशील क्षेत्र में पहुंच गए।
Kohli offering a batting masterclass, but then does this, and then argues with the umpire!? Might as well get some sandpaper out mate 👍 #INDvsENG pic.twitter.com/cUg7XlVK2k
— Darren Timms (@darrentimmsgolf) February 15, 2021
रन पूरा करने के बाद अंपायर मेनन ने विराट कोहली से इस संबंध में बात की और उन्हें चेतावनी दी। इसपर विराट ने भी तुरंत अपनी नाखुशी जताई और चेतावनी का कारण पूछने लगे। इसके बाद विराट वापस क्रीज में चले गए। वहां उन्होंने स्लिप में खड़े जो रूट से भी कुछ बात की। हालांकि इन सबके बीच विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved