UMIDIGI Power 5 स्मार्टफोन को UMIDIGI Power सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की पावर सीरीज़ को इसकी बैटरी क्षमता के लिए जाना जाता है। UMIDIGI Power 5 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि 6,150 एमएएच वाली दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, इस फोन में मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर भी दिया गया है जो कि हाई-इफिशन्सी केसाथ बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन की ग्लोबल सेल 16 जून से शुरू होगी।
UMIDIGI Power 5 कीमत व उपलब्धता
UMIDIGI Power 5 दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $99.99 (लगभग 7,234 रुपये) है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $119.99 (लगभग 8,697 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया इस फोन की सेल 16 जून से ग्लोबल शुरू होगी, जिसे AliExpress के माध्यम से खरीदा जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस फोन में कार्बन ग्रे, सैफायर ब्लू और जेड ग्रीन विकल्प मिलेंगे।
UMIDIGI Power 5 फोन खास फीचर्स
UMIDIGI Power 5 फोन Android 11 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 GB तक रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 4जी, डुअल VoLTE, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 आदि शामिल है। सेंसर की बात करें, तो इसमें इन्फ्रारेड टेम्परेचर सेंसर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास आदि मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.8 x 76.8 x 9.9 mm और भार 211 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved