img-fluid

उमेश पाल शूटआउट केस, अतीक के नाबालिग बेटे भी आए लपेटे में, मिला ये अहम सबूत

June 20, 2023

लखनऊ: उमेश पाल शूटआउट केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस केस में अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के नाम भी शामिल किए गए हैं. विवेचना में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने केस डायरी में दोनों के नाम का उल्लेख किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल शूटआउट केस में अतीक के नाबालिग बेटों की इंट्री हो गई है.

पहली बार वकील खान सौलत हनीफ के बयान और उसके फोन की जांच में बेटों का नाम आया है. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में फेसटाइम आईडी का इस्तेमाल हुआ था. इसमें एक आईडी thakur008@icloud.com का प्रयोग किया गया. अतीक के दोनों नाबालिग बेटों में से एक बेटे की यह आईडी बताई जा रही है. विवेचना के दौरान कई अन्य बातें भी सामने आई हैं.


पुलिस सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल की हत्या की खबर टीवी में देखकर अतीक के एक नाबालिग बेटे ने जश्न मनाया था. पुलिस ने इन्हीं तथ्यों के आधार पर केस डायरी में दोनों नाबालिग बेटों का नाम शामिल किया है. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के मुताबिक मामले की विवेचना चल रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अतीक के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली अहमद का नाम पहले ही उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल किया जा चुका है. उमर और अली को भी आरोपी बनाए जाने की तैयारी है. उमर लखनऊ और अली नैनी जेल में बंद है. शूटआउट केस में अब तक 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.

26 मई को सदाकत खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. दूसरी चार्जशीट 17 जून को अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक और वकील खान सौलत हनीफ समेत आठ लोगों के खिलाफ दाखिल की गई थी. अब तक इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.

Share:

'आदिपुरुष' के मेकर्स ने नेपाल से मांगी माफी, की फिल्म से बैन हटाने की अपील; जानें मामला

Tue Jun 20 , 2023
मुंबई: ‘आदिपुरुष’ का सिर्फ भारत में ही बल्कि नेपाल में भी रिलीज के बाद से विरोध हो रहा है. नेपाल में प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. काठमांडू के मेयर ने मेकर्स से माफी मांगने के लिए कहा था और फिल्म में एक गलती को सुधारने की मांग की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved