img-fluid

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटा को एनकाउंटर होने की आशंका!

March 09, 2023

लखनऊ (Lucknow.)। उत्‍तरप्रदेश (UP) में भाजपा की योगी सरकार (BJP’s Yogi government) बाहुबलियों और भू-माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। यही कारण है कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद योगी सरकार (yogi government) पूरे ऐक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इसी डर से जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद सुरक्षा में तैनात जवानों से दिन में कई बार पूछता है कि अब किस को टपकाया गया है।

दरअसल, उमेश पाल शूटआउट केस में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने अब तक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक दो आरोपियों के मारे जाने के बाद से माफिया अतीक के बेटे अली अहमद को भी एनकाउंटर का डर सता रहा है। सुरक्षा में तैनात जवानों और लंबरदारों से दिन में कई बार पूछता है कि अब किस को टपकाया गया है। जेल की तनहाई बैरक में रखे गए अली अहमद ने उस्मान के एनकाउंटर के बाद से खाना एकदम कम कर दिया है। पिछले 3 दिनों से उसने पानी का सेवन बढ़ा दिया है. 2 एनकाउंटर के बाद से वह लगातार बेचैन नजर आ रहा है. सोते हुए भी वह अचानक उठकर चहल कदमी करने लगता है. पिछले 3 दिनों में कई बार यह पूछ चुका है कि उसकी जेल तो नहीं बदली जा रही है।



माफिया के बेटे अली अहमद को आशंका है कि जेल बदले जाने के नाम पर उसे यहां से निकालकर रास्ते में एनकाउंटर में मारा जा सकता है वह बैरक में दिनभर गुमसुम सा बैठा रहता है. सुरक्षा में तैनात जवानों और लंबरदारों से सिर्फ शूटआउट केस में पुलिस एक्शन के बारे में पूछता रहता है। एनकाउंटर के डर से अली अहमद की नींद उड़ी हुई है. उमेश पाल की हत्या के बाद अली अहमद को तनहाई बैरक में रख दिया गया है। 30 कैदियों की क्षमता वाली बैरक में अली को अकेले ही रखा गया है। इस बैरक में पहले से ही कई कैमरे लगे हुए थे. हफ्ते भर पहले एक कैमरा और बढ़ा दिया गया है।

प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में अली अहमद ने पिछले साल 30 जुलाई को प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से वह प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में ही बंद है.

Share:

भारत पर अमेरिकी खुफिया विभाग ने पेश की रिपोर्ट, बताया चीन से जारी रहेगा तनाव, लेकिन पाकिस्तानी हरकतों का देगा जवाब

Thu Mar 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिकी खुफिया विभाग (US intelligence) ने अमेरिकी संसद (US Parliament) में रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में भारत (India) के चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) के साथ संबंधों का भी जिक्र है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार में पाकिस्तानी उकसावे का सैन्य ताकत के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved